इस दिन रिलीज होगा फिल्म ‘भोला’ का ट्रेलर, अजय देवगन ने दिया बड़ा अपडेट

0
इस दिन रिलीज होगा फिल्म 'भोला' का ट्रेलर, अजय देवगन ने दिया बड़ा अपडेट

अजय देवगन की आगामी फिल्म ‘भोला’ इन दिनों सुर्खियो में बनी हुई है, जिसके बाद अब अजय ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है.

यह भी पढ़ें: Rapper raj singh ने खास अंदाज में हेटर्स को दिया जवाब, कुत्ते भौंकने की कही बात

अभिनेता अजय देवगन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘भोला‘ को लेकर चर्चा में हैं, जिसके बाद अब उनकी इस आगामी फिल्म के ट्रैलर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, अजय ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा की फिल्म का ट्रेलर 6 मार्च को रिलीज होने जा रहा है, एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया है, इसमें फिल्म से उनका लुक दिखाई दे रहा है, इसके साथ कैप्शन लिखा है, ‘भोला की दीवानगी शुरू! चार दिनों में यानि 6 मार्च को फिल्म का ट्रेलर आउट हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: नैनीताल में शूटिंग के दौरान घायल हुई ऊ अंटावा गर्ल, रोकनी पडी शूटिंग

बता दें कि यह फिल्म 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, फिल्म ‘भोला’ की बात करें तो इसके निर्देशन की जिम्मेदारी भी अजय देवगन निभा रहे हैं, साथ ही वह फिल्म के सह-निर्माता भी हैं, ‘भोला’ तमिल फिल्म ‘कैथी’ का हिंदी रीमेक है.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version