डीआईजी निवेदिता कुकरेती और एएसपी कमलेश उपाध्याय ने बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल
चंडीगढ़ में 15 वीं अखिल भारतीय पुलिस बैटमिंटन चैंपियनशिप-2023 का आयोजित किया गया, 20-26 फरवरी तक यह कार्यक्रम चला, इस चैंपियनशिप में उत्तराखण्ड पुलिस के खिलाड़ियों ने बहतरीन प्रदर्शन किया, जिसको लेकर DGP अशोक कुमार ने सभी को शुभकामनाएं देते हुये भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने के साथ ही स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु प्रेरित भी किया.
आयोजित प्रतियोगिता में महिला डबल्स मुकाबले में श्रीमती निवेदिता कुकरेती, पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर और श्रीमती कमलेश उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक, देहरादून ने सिल्वर मैडल तथा महिला एकल मुकाबले में श्रीमती निवेदिता कुकरेती, पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर नें कांस्य पदक जीतकर उत्तराखण्ड पुलिस का मान बढ़ाया.
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।