ब्योली चैंछि वीडियो रिलीज़,Dk आर्य बन रहे युवाओं की पसंद।

0

कई सुपरहिट गढ़वाली गीत दे चुका P R Film Production अब अपने श्रोताओं को कुमांउनी गीतों से भी रिझाने का प्रयास कर रहा है,बलमा,बांद बिजोरा,बंगाल चूड़ी,सूरजु जैसे सुपरहिट गीत दे चुका प्रोडक्शन अब कुमाऊंनी दर्शकों के लिए ब्योली चैंछि म्यूजिक वीडियो लेकर आया है।

पढ़ें यह खबर: इस शादी सीजन धमाल मचा रहा ‘स्याली सुरमा’ गीत, कुछ ही दिनों में बटोरे लाखों व्यूज

आज सुबह ही P R Film Production के बैनर तले DK आर्य की आवाज में रिकॉर्ड गीत ब्योली चैंछि का म्यूजिक वीडियो रिलीज़ हुआ,गीत को रोहित भंडारी ने संगीत दिया है,वीडियो में मुख्य भूमिका में रूचि रावत व तुषार आर्य नजर आए,वीडियो का फिल्मांकन देवेंद्र नेगी ने किया है,संपादन का कार्य दीपक रावत ने किया है,वीडियो विजय भारती के निर्देशन में तैयार किया गया है।

पढ़ें यह खबर: मिलियन क्लब में शामिल अनिशा-केशर का रंगीलों दुपट्टा, पहली लाइन ही खींच गई दर्शकों का ध्यान

वीडियो का स्क्रीनप्ले काफी साधारण किया गया है जो दर्शकों को आसानी से समझ आ रहा है,अगर आप कुमाउनी इतने अच्छे से नहीं समझ पाते हैं तो आसान भाषा में गीत को आपको समझाते हैं,ब्योली चैंछि का अर्थ है (दुल्हन चाहिए)बस इसी को आधार बनाकर गीत की रचना की गई है,इन दिनों शादियों का सीजन तो चल ही रहा है,जिनकी हो रही है उनका तो ठीक है लेकिन जो बेचारे शादियों में घूम रहे हैं उनके मन में भी शादी का लड्डू फूट रहा है।

पढ़ें यह खबर: यूट्यूब पर गुंजन की गंज्याली शामिल मिलियन क्लब में, लगातार छू रही दर्शकों का दिल

ब्योली चैंछि की स्टोरी भी कुछ ऐसी ही है जिसमें नायक भी अब शादी को तैयार है लेकिन उसे दुल्हन थोड़ी हाई फाई चाहिए,इंस्टा पे उसे रूचि रावत पसंद आ जाती है और एक दिन रूचि का उसके ही गाँव में आना हो जाता है आगे की कहानी आप वीडियो में देख सकते हैं।वीडियो में दीपू पंवार,राज कोहली,परु राणा,अंजलि नेगी,विनीता नेगी,सुखवीर नेगी ने सहकलाकार की भूमिका निभाई है।

ब्योली चैंछि वीडियो:

https://youtu.be/dyGHAehU6Rw

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version