इस शादी सीजन धमाल मचा रहा ‘स्याली सुरमा’ गीत, कुछ ही दिनों में बटोरे लाखों व्यूज

0
211

इन दिनों पहाड़ी शादियों में गढ़वाली गीत छाए हुए हैं, सीजन की नजाकत को देखते हुए एक के बाद एक कई गाने रिलीज हो रहे हैं जो दर्शकों को दीवाना बना रहे हैं, उन्हीं गीतों मे से सबसे ज्यादा हाइलाइट गीत रहा यमुनोत्री फिल्म्स से हाल ही रिलीज हुआ Syali Surma , शादी की मस्ती को दिखाता यह गीत खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

यह भी पढ़ें: मिलियन क्लब में शामिल अनिशा-केशर का रंगीलों दुपट्टा, पहली लाइन ही खींच गई दर्शकों का ध्यान

हाल ही में यमुनोत्री फिल्म्स से नया गीत स्याली सुरमा रिलीज़ हुआ था, संजय भंडारी, अनिशा रंगड़, रेशमा भट्ट की आवाज से सजा यह गीत लोगों के बीच खूब धमाल मचा रहा है, रेशमा भट्ट का लिखा यह गीत इस शादी सीजन जमकर वायरल हो रहा है, जिसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की महज कुछ ही दिनों में इस गीत को एक लाख  बार देख लिया गया है, और व्यूज का ये आंकड़ा लगातार  रफ़्तार पकडे हुए है.

यह भी पढ़ें: यूट्यूब पर गुंजन की गंज्याली शामिल मिलियन क्लब में, लगातार छू रही दर्शकों का दिल    

यूँ तो शादी सीजन बेहद खास होता है,और खासकर पहाड़ी शादी की तो बात ही अलग होती है, जहाँ एक महीने पहले से शादी वाले घर समेत पुरे गांव में जश्न का माहौल रहता है, और फिर शादी के दिन के मजे तो क्या कहने, और  ऐसा ही कुछ देखने को मिला सयाली सुरमा गीत में जिसमे पहाड़ की शादी की रौनक के साथ जीजा साली की मजाक को दिखाया गया है, डीजे, बैंड की धुन पे तैयार ये गीत शादी सीजन जबरदस्त हिट शाबित हो रहा है, आकाश नेगी, दीक्षा बडोनी,शिवानी नाथ की तिगड़ी में आये इस गीत को सोशल मीडिया से लेकर, पार्टियो तक में लोग पसंद कर रहे हैं,

यहाँ देखें पूरा गीत:

 

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।