रातों रात छाया बिहार का ये बेटा, घर बैठे ही मिला सोनू सूद से बड़ा ऑफर

0
172

इन दिनों सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां गरीब हो या अमीर, लोग अपनी प्रतिभा के दम पर मशहूर हो सकते हैं, और ऐसा ही कुछ बिहार के एक लाल को लेकर देखने को मिला जिसने घर बैठे ही ऐसा नाम कमाया, जिसके बाद उसे बॉलीवुड के नामी अभिनेता ने बड़ा ऑफर दिया है.

यह भी पढ़ें: Rapper Raj Singh का नया पार्टी सॉन्ग CLUB PARTY रिलीज, लोग बोले भाई स्वाद आ गया

बिहार के समस्तीपुर जिले पटोरी के रहने वाले अमरजीत जयकर के साथ ऐसा मामला देखना को मिला, सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से अमरजीत जयकर के वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमे यह गाना गाते नजर आ रहे हैं, जिसे देख  बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इतने आकर्षित हुए की उन्हें ऑफर दे डाला है.

यह भी पढ़ें: सपने को हकीकत में दर्शता है Yash का Waadiyan म्यूजिक वीडियो, आप भी देखेंॉ

पिछले दिनों अमरजीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह हाथ में ब्रश लेकर मस्ती फिल्म का गाना दिल दे दिया है जान तुम्हें देंगे गाते नजर आ रहे हैं। इस गाने को सुनने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है, लाखों लोगों को उनकी आवाज पसंद आ रही है,  अब अमरजीत की गायकी पर सोनू सूद भी फिदा हो गए हैं और उनको एक जबरदस्त ऑफर दे डाला है, सोनू ने अमरजीत के गाने को ट्वीट करके उनकी तारीफ में लिखा था एक बिहारी सौ पे भारी, इतना ही नही सिंगर सोनू निगम ने भी इस बिहारी सिंगर के गाने को ट्वीट करते हुए लिखा है कि ऐसे टैलेंट की कद्र होनी चाहिए, अमरजीत ने वीडियो जारी कर सोनू सूद का शुक्रिया अदा किया और उन्होंने बताया है कि सोनू सूद ने उन्हें मुंबई बुलाया है.

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।