सपने को हकीकत में दर्शता है Yash का Waadiyan म्यूजिक वीडियो, आप भी देखें

0
सपने को हकीकत में दर्शता है Yash का Waadiyan म्यूजिक वीडियो, आप भी देखें

हर बार अपने फैंस को ताबड़तोड़ गाने देने वाले Yash D Mittal ने इस बार महाशिवरात्रि पर अपना नया गाना रिलीज कर फैंस को शिवरात्रि का स्पेशल तोहफा दिया, उनकी इस कंपोजिसन की हर कोई ताऱीफ कर रहा है. 

यह भी पढ़ें: शिवानी संग रोमांटिक अंदाज में दिखे अजय सोलंकी, एकटक देखते रह गए दर्शक

उत्तराखंड जिसकी गिनती खूबसूरत राज्यों में होती है, जहां हर साल कई लोग घूमने पहुंचते हैं, यहां की आर्कषक वादियां और अपने आप में बड़ी मान्यता रखने वाले यहां मौजूद मंदिर जहां करोड़ों में लोग आते हैं, सिंगर Yash D Mittal के नए सॉन्ग Waadiyan में भी आपको एक पर्यटक की कहानी देखने को मिलेगी किस तरह उसके सपने में उत्तराखँड का मंदिर और यहां की वादियों अपनी ओर आकर्षित करती हैं, और दूसरी सुबह यश उत्तराखंड की ओर चल पड़ते हैं.

यह भी पढ़ें:  संजय भंडारी ने बनाया नया रिकॉर्ड, लाखों बार देखा जा रहा उनका यह गीत

अभी तक आपने Yash के गीतों में उनका एक अलग अंदाज देखा होगा, वैसे तो दर्शक उनके हर गाने को बेहद पसंद करते हैं, इसी तरह अब सोशल मीडिया पर उनके इस ट्रेक की भी खूब सराहना हो रही है, इस गीत मे यश एक मुसाफिर की भूमिका में दिखे, अपने इस सफर में उन्होंने देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड की वादियों की खूबसूरती के साथ यहां मौजूद प्राचीन लाखामंडल मंदिर के दर्शन भी सभी को कराए, महाशिवरात्रि के खास अवसर पर रिलीज हुए उनके इस गाने को लोगों से अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है, हर कोई उनकी इस कंपोजिशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

यहां देेखें पूरी वीडियो:

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version