शिवानी संग रोमांटिक अंदाज में दिखे अजय सोलंकी, एकटक देखते रह गए दर्शक

0
शिवानी संग रोमांटिक अंदाज में दिखे अजय सोलंकी, एकटक देखते रह गए दर्शक

प्यार ऐसा एहसास जो किसी नशे से कम नहीं, प्यार जो एक ऐसा अनमोल हीरा जो कभी बिकता नहीं, जिसमें दूरी का एहसास सहा नहीं जाता, जिसके बिना एक पल भी रहा नहीं जाता इन्हीं भावनाओं का बोध कराता नया गढ़वाली गीत आप लोगों के बीच रिलीज हो चुका है, जिसे लोगों से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है.

यह भी पढ़ें: संजय भंडारी का नया गीत रिलीज,बताया कैसे उलझे चिफली चिफली छुंयी में

उत्तराखंड संगीत जहां पहले आपको गीतों में अक्सर लोकसंस्कृति देखने को मिलती थी,लेकिन समय के साथ -साथ अब इन गीतों में रोमांस का तड़का वा डीजे की थाप ज्यादा सुनने को मिलती है, प्रतिदिन यहां लोगों का गीतों को लेकर टेस्ट बदलता जा रहा है, डीजे वा प्यार भरे गीतों की अगर तुलना की जाए तो डीजे गीतों में अब आपको हर बार कुछ नया पन जरूर देखने को मिलेगा, लेकिन लव सॉन्ग्स में वो प्यार की स्पर्शता में शायद ही कोई बदलाव आता होगा, गीत प्यार के मख़मली एहसास से जोड़ने का एक बेहतर ज़रिया हो सकता है, और इसी एहसास को दर्शाता Sargam Music Offical यू्ट्यूब चैनल से नया गढ़वाली गीत रिलीज हुआ है, जिसमें प्यार की झलक को दिखाया गया है.

यह भी पढ़ें: जानिए सूरज निर्वाण का सन्यासी से कलाकार तक का सफर | हिंदी बायोग्राफी

सोनी कोठियाल वा राजलक्ष्मी की आवाज में रिलीज हुए इस गीत का शीर्षक Gori hathiyon Ma रखा गया है, गीत के बोल Soni Kothiyal ने लिखे हैं, जिसे रवि थपलियाल के संगीत ने और भी लाजवाब बनाया है, खूबसूरत वादियों में फिल्माए गए इस गीत में आपको अजय सोलंकी और शिवानी भंडारी के रोमांस के साथ सुदंर वादियों का भी आंनद लेने को मिलेगा, जिसके चलते जिस किसी ने भी अब तक यह गीत देखा वो इसकी तारीफ करते नहीं थक रहा है.

यह भी पढ़ें: शिव भक्त दर्शन फर्स्वाण ने महाशिवरात्रि से पहले रिलीज किया ‘शिव जोगी’ भजन

गायिकी से लेकर फिल्मांकन तक की जिम्मेदारी संभाले सोनी कोठियाल ने गीत में अहम भूमिका निभाई है, संपादन नवी बर्थवाल ने किया है, अरूण फरासी ने इसका निर्देशन किया वा प्रोड्यूस SARGAM MUSIC द्वारा किया गया है.

प्यार का एहसास करते इस गीत का आनंद लेने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version