आज महाशिवरात्रि है सबसे पहले तो आप सभी पाठकों को महाशिवरात्रि के पावन पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं।दिन भर मंदिरों में लगने वाली भक्तों की लम्बी कतारें अलग ही उत्साह दर्शा रही हैं,आज सुबह से ही मंदिरों में भक्त दूर दराजों से शिव जी के दर्शनों को आ रहे हैं,उत्तराखंड संगीत जगत में बीते दिनों महाशिवरात्रि के पर्व पर कई भजन रिलीज हुए सभी कलाकार अपने माध्यम से अपने शुभचिंतकों को बधाई दे रहे हैं,गढ़वाल के सुप्रसिद्ध गायक विनोद बिजल्वाण ने बीती शाम अपने ऑफिसियल चैनल से ‘जय भोला महादेव’ शिव भजन रिलीज़ किया।
पढ़ें यह खबर: इस गीत की धुन पर आज भी थिरकते है सभी शिव भक्त
विनोद बिजल्वाण द्वारा रचित एवं स्वरों से सजा ‘जय भोला महादेव’ शिव भजन रिलीज़ हुआ,भजन को राकेश भट्ट ने संगीतबद्ध किया है मिक्स मास्टरिंग का काम पवन गुसाईं ने किया है,भजन में रिदम सुभाष पांडे का है,ऑडियो प्रमोशन फॉर्मेट में रिलीज़ किए गए जय भोला महादेव को अजय चौहान ने फिल्माया है संपादन का काम सूरज पटवाल ने किया है।
पढ़ें यह खबर: संजय भंडारी का नया गीत रिलीज,बताया कैसे उलझे चिफली चिफली छुंयी में
विनोद बिजल्वाण उत्तराखंड संगीत जगत के काफी जाने माने गायक हैं,कई वर्षों से अपनी लेखनी एवं स्वरों से उत्तराखंड संगीतप्रेमियों को कई खूबसूरत गीत दे चुके हैं,हाल ही में इनका भू कानून पर आधारित गीत की श्रोताओं ने खूब सराहना की थी।बीती शाम विनोद बिजल्वाण के ऑफिसियल चैनल से जय भोला महादेव भजन रिलीज़ हुआ अभी तक श्रोताओं की प्रतिक्रियाओं का आंकलन करें तो भजन को खूब पसंद किया जा रहा है।विनोद बिजल्वाण के कई गीत यूट्यूब पर उपलब्ध हैं जिन्हें श्रोता खूब पसंद करते हैं इनमें मेरा गौं का मेला ,राजुला रवाईं की जैसे कई गीत हैं जिनको श्रोता खूब पसंद करते हैं।
आप सभी के जीवन में खुशहाली आए हम ऐसी कामना करते हैं लीजिए सुनिए विनोद बिजल्वाण के स्वरों में ‘जय भोला महादेव’ शिव भजन।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।