महाशिवरात्रि का पावन त्यौहार आने वाला है शिव भक्त इस पवित्र दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं,गीत संगीत के माध्यम से भी प्रोडक्शन हॉउस अपने श्रोताओं को महाशिवरात्रि की बधाई देते हैं,हिमाद्रि फिल्म्स ने अपने सभी श्रोताओं को डमरू शिव भजन रिलीज़ करके महाशिवरात्रि की अग्रिम बधाइयाँ दी हैं।
पढ़ें यह खबर: संजय भंडारी ने बनाया नया रिकॉर्ड, लाखों बार देखा जा रहा उनका यह गीत
हिमाद्रि फिल्म्स उत्तराखंडी संगीत प्रेमियों को हर अवसर पर संगीतमयी सौगात देते हैं,हर त्यौहार पर इनके प्रोडक्शन हॉउस से गीत रिलीज़ होते हैं,हिमाद्रि फिल्म्स उत्तराखंड लोकसंस्कृति के लिए काम तो कर ही रहा है साथ ही दर्शकों को भक्ति रस में भी भिगोने का कार्य कर रहा है।इसी चैनल पर झुमकी जैसा सुपरहिट गीत रिलीज़ हुआ था।अगर आपको उत्तराखंड के सभी कलाकारों के गीत एक ही जगह सुनने हों तो हिमाद्रि फिल्म्स के चैनल पर अधिकांश कलाकारों के गीत उपलब्ध हैं।
पढ़ें यह खबर: लोकगायक वीरेंद्र राजपूत दिल्ली में उस्ताद बिस्मिलाह खान युवा पुरस्कार सम्मानित।
हिमाद्रि फिल्म्स ने महाशिवरात्रि स्पेशल में इस बार डमरू (शिव भजन) रिलीज़ किया है,गीत को किशोर जोशी द्वारा रचित एवं सुरों से सजाया गया है।मोती शाह ने इस भजन को संगीत से सजाया है,गीत के रिकार्डिस्ट सागर शर्मा हैं ऑडियो फॉर्मेट में बने इस गीत को विक्की मरोला ने सम्पादित किया है,आपको बता दें कि हिमाद्रि फिल्म्स के निर्माता प्रकाश मिश्रा एवं नीलिमा मिश्रा हैं जिनका उद्देश्य ही उत्तराखंड के लोकसंगीत को बढ़ावा देना है।
पढ़ें यह खबर: शिव भक्त दर्शन फर्स्वाण ने महाशिवरात्रि से पहले रिलीज किया ‘शिव जोगी’ भजन
डमरू शिव भजन में गीतकार एवं गायक किशोर जोशी ने शिव जी की संगीतमयी स्तुति की है,महाशिवरात्रि का पावन अवसर हो और इतना सुन्दर शिव भजन ना सुनें तो बात अधूरी रह जाएगी,तो चलिए आनंद लेते हैं इस मधुर भजन का।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।