केदारनाथ जहां हर साल बाबा केदार के दर्शन करने हेतु सैकड़ों लोग पहुंचते हैं, जिसे देखते हुए इस बार प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है, प्रशासन द्वारा दर्शन के लिए उमड़ी लंबी भीड़ को देखते हुए टोकन सिस्टम की व्यवस्था की गई है, ताकि यात्रा व्यवस्था को व्यवस्थित रखा जाए.
यह भी पढ़ें: लोकगायक वीरेंद्र राजपूत दिल्ली में उस्ताद बिस्मिलाह खान युवा पुरस्कार सम्मानित।
यात्रियों को घंटो लाइन में खड़े होने से मुक्त करने के लिए इस बार प्रशासन व बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ने बड़ा कदम उठाया है, प्रशासन ने यात्रियों की समस्या को दूर करने के लिए टोकन व्यवस्था की योजना बनाई है, इस बार पहले दिन से ही धाम में पहुंचने वाले श्रद्घालुओं को टोकन दिए जाएंगे जो एक-एक घंटे के स्लॉट के हिसाब से होंगे। टोकन में संख्या और दर्शन के लिए समय अंकित होगा। अधिकारियों के अनुसार, बाबा केदार के दर्शन आसानी से हो सके। इसके लिए एक घंटे में 1200 श्रद्धालुओं को ही टोकन दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: एक ही तो दिल है पांडवाज, कितनी बार जीतोगे,धुयाँल लग गई पूरे गढ़वाल में।
बता दें केदारनाथ में एक-एक घंटे के स्लॉट के आधार पर टोकन वितरित किए जाएंगे, ताकि श्रद्धालु घंटों लाइन में ना खड़े रहे, टोकन वितरण के लिए मंदिर से दो सौ मीटर पहले काउंटर लगाए जाएंगे, जिससे किसी को कोई दिक्कत न हो और सुचारु व्यवस्था चल सके, और सभी श्रद्धालु अच्छे से दर्शन कर सकें.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।