पहाड़ का यह बेटा कमाल कर गया, बड़ी उपलब्धि हासिल कर प्रदेश का सीना चौड़ा कर दिया

0
166
पहाड़ का यह बेटा कमाल कर गया, बड़ी उपलब्धि हासिल कर प्रदेश का सीना चौड़ा कर दिया

उत्तराखँड के तेजस्वी युवा आज किसी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, देश-विदेशों में अपने नाम का डंका बजाने वाले ये युवा प्रदेश का नाम रौशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ता, खासतौर पे सैन्य क्षेत्रों में राज्य के युवा आए दिन सफलताओं के ऊंचे मुकाम हासिल करते रहते हैं, आज हम आपको देवभूमि के एक और ऐसे होनहार युवा के बारे में बताएंगे जिसने उत्तराखंड को एक बार फिर गौरवानित होने का मौका दिया है.

यह भी पढ़ें: राजभवन में वसंतोत्सव की तैयारियां शुरू, इस बार होगा बड़ा बदलाव

पिथौरागढ़ के खतेड़ा गांव निवासी सुमित भट्ट का सीडीएस के लिए चयन हुआ है, जेबी मेमोरियल मानस एकेडमी के इस छात्र ने आल इंडिया लेवल पर सेकेंड रैंक हासिल कर प्रदेश को गौरवान्वित होने का मौका दिया है, उनके इस उपलब्धि से उनके परिवार समेत समूचे प्रदेश में खुशी की लहर है.

यह भी पढ़ें: जोशीमठ-बदरीनाथ हाईवे पर टूटा पुल, लोगों के बीच दहशत का माहौल

सुमित ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों को दिया है, बता दें सुमित सैन्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं, उनके पिता बसंत बल्लभ जिनका निधन काफी समय पहले हो चुका है, वो एक पूर्व सैनिक थे, उनकी मां दीपा सेना की आशा किरण में कार्यरत हैं, पिता का निधन होने पर अपने बेटे का लालन पोषण करने के बाद जब उनके बेेटे ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जिसे देख उनकी मां गर्व से फूल गई हैं.

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।