इन दिनों उत्तराखंड में एक के बाद एक वीडियो रिलीज हो रहे हैं, क्योंकि इन दिनों शादी सीजन की धूम है जिसकी रौनक बढ़ाने के लिए यहां के गायक भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, सीजन की नजाकत को देखते हुए उत्तराखंड के रॉकस्टार गजेंद्र राणा और स्वर कोकिला मीना राणा नया गीत लेकर आए हैं, अगर आप फंक्शन में झूमने के लिए गढ़वाली डीजे गीतों की प्लेलिस्ट तैयार कर रहे हैं तो यह गीत आपके लिए एक दम परफेक्ट है.
यह भी पढ़ें: सीमा पंगरियाल का नया गीत रिलीज, वीडियो में जीजा से मिलने को बेताब दिखी गायिका
गजेंद्र राणा और मीना राणा ने अपना नया गीत Sarra Ra Ra Fwan दर्शकों के बीच जारी कर दिया है, उनका यह गीत बेहद बेहतरीन है, जिस वजह से इन दिनों यह खूब चर्चा में बना हुआ है, डीजे बीट्स पर तैयार इस गीत में मीना और गजेंद्र की गायिकी ने मानो चार चांद लगा दिए हों, दोनों ही गायक युवा दिलों पर राज करते हैं, गजेंद्र जिनके गीतों पर युवा वर्ग जमकर थिरकता है, दूसरी तरफ मीना जो प्रेमियों के दिलों को सूकून दे जाती हैं, वहीं उनके इस गीत की बात की जाए तो उनका यह गीत BD Studios से जारी किया गया है, जिसे यूट्यूब पर अब तक हजारों लोग देख चुके हैं.
यह भी पढ़ें: सुनील थपलियाल का नया गीत रिलीज, लंबे समय बाद दर्शकों पर बरसाया प्यार
Mahesh Bhatt के लिखे इस गीत का संगीत संजय कुमोला ने तैयार किया है, संजय जिनका संगीत हर एक गीत में जान भरने का काम करता है, जो आपने बलमा, सुरजू, सान्यूं मा जैसे कई गीतों में बखूबी देख लिया होगा, वहीं इस म्यूजिक वीडियो की बात करें इसमे शुभम कृष्ण डबराल के साथ प्रिया आर्या मुख्य किरदार में दिखी, दोनों की जोड़ी ने अपने अभिनय से इस वीडियो को और भी लाजवाब बनाया, जो कोई भी यह गीत को देख रहा है, कमेंट बॉक्स पर गायिकी वा अभिनय की जमकर तारीफ कर रहा है.
यह भी पढ़ें: 1 मिलियन के पार पहुंचा धनराज का यह गीत, भूले नहीं भूल पा रहे लोग
गीत में रिदम सुभाष पांडे Subhash Pandey ने दिया है, फिल्मांकन CRAB BAWA के किया है, डायरेक्शन से लेकर संपादन का कार्य विक्रांत मिश्रा ने संभाला, Saurav and Shivani Dharwan की कोरियोग्राफी में इस पूरे गीत को तैयार किया गया है, प्रोड्यूस महेश भट्ट द्वारा किया गया है.
यहां देखें पूरा गीत:
https://youtu.be/6tO-0Z40WhI
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।