तुर्की और सीरिया में महाविनाश का माहौल, हर तरफ लाशों का लगा ढेर

0
105
तुर्की और सीरिया में महाविनाश का माहौल, हर तरफ लाशों का लगा ढेर

तुर्की और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप और उसके बाद के झटकों के कारण धराशायी हुई इमारतों में से और शवों के बरामद होने से मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

यह भी पढ़ें: UKPSC का बड़ा कदम, तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को दिया झटका

तुर्किये, सीरिया, इस्राइल, और लेबनान में भूकंप के तेज झटकों का कहर बरप रहा है। तुर्की में 10 घंटे के अंदर भूकंप के तीन झटकों ने भारी तबाही मचा दी है। यही आलम सीरिया में भी है, धराशायी हुई इमारतों में से और शवों के बरामद होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 7,700 के पार चला गया है। वहीं कम से कम 42,259 के करीब लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है.

यह भी पढ़ें: जोशीमठ के बाद अब धंस रहा नैनीताल, लोगों के बीच बना डर का माहौल

तुर्की में आए भूकंप के बाद दुनिया के देशों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है कुल 70 देशों की टीमें राहत और बचाव कार्य के लिए तुर्की पहुंच चुकी हैं। भूकंप के चलते भारी नुकसान हुआ है। कई बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह गिर गईं हैं.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी खबरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब जरूर करें।