गीताराम कंसवाल के नए गीत ‘सुरता’ को सुन झूम उठे लोग, यहां देखें पूरा वीडियो

0
329
गीताराम कंसवाल के नए गीत 'सुरता' को सुन झूम उठे लोग, यहां देखें पूरा वीडियो

रेश्मा छोरी, हे कांछी मेरी रामकली जैसे कई धमाकेदार गीत आप सभी के बीच रखने वाले गीताराम कंसवाल जो कि अपने एक अलग स्वरूप के गीतों के लिए जाने जाते हैं, इसी बीच अब कंसवाल आप सभी के बीच अपना नया गीत लेकर आए हैं, उनके इस गीत को कालिंका फिल्म्स से दर्शकों के बीच लाया गया है.

यह भी पढ़ें: दो दो स्यालियों के बीच अकेले फँसे आकाश,स्याली सुरमा वीडियो मचा रहा धमाल।

गीताराम कंसवाल जिन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में नया आयाम खड़ा किया है, उन्होंने कई उत्तराखँडी गीत, जागार, भजन गाए हैं जो काफी हिट साबित हुए हैं, उनके कई गीत तो ऐसे रहे हैं जिन्होंने रिकॉर्ड तोड़ व्यूज बटोरे हैं, और इसे सिलसिले के बीच अब कंसवाल आप सभी के बीच नया धामाका लेकर आए हैं, उनका नया गीत Surta रिलीज हो गया है, इस गीत को Kalinka Films से जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें: फैंस के बीच रैपर राज सिंह का नया धमाका, रिलीज किया नया जबरदस्त गीत

अब इस गाने की बात की जाए तो प्रोडक्शन से इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में रिलीज किया गया है, हांलाकि उनके इस गीत धुन आपने को जरूर सुना होगा, उसी पुरानी धुन को इस गीत में नया रूप देना की कोशिश की गई है, जिसे चलते दर्शकों द्वारा इस गीत खूब पसंद किया जा रहा है, इस गीत का संगीत अमित राज ने तैयार किया है जिसकी मिक्सिंग मास्टरिग भी अमित राज ने की है, संपादन राम कौशल ने किया है वा प्रोड्यूस नरेश बैलवाल वा Mahendra Ramola, Naveen Shah द्वारा किया गया है.

यहां देखें पूरा गीत:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी खबरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब जरूर करें।