दो दो स्यालियों के बीच अकेले फँसे आकाश,स्याली सुरमा वीडियो मचा रहा धमाल।

0
458

जिंदगी में कुछ पल होते हैं जो बहुत खास होते हैं जिनकी यादें हमें जीवन भर सुखद अहसास करवाती हैं,शादी भी जीवन में एक ही बार होती है।वैसे तो ये हर किसी के लिए खास लम्हा होता है लेकिन जब बात हो पहाड़ में होने वाली शादियों की तो यहाँ की रंगत ही अलग होती है,ढोल दमाऊं की ताल पर नाचते बाराती,बारातियों घरातियों की मीठी नोंक झोंक के साथ मशकबीन की मनमोहक धुन शादी को और भी यादगार बनाती है,जहाँ बड़े लोग अपने में मस्त रहते हैं तो वहीँ युवा अपना भी नंबर लगाने में व्यस्त रहते हैं ऐसा ही एक नजारा गढ़वाली वीडियो स्याली सुरमा में देखने को मिला।

33493-2here-akash-is-stuck-alone-between-not-one-but-two-syalis-syali-surma-video-is-creating-a-buzz

पढ़ें यह खबर: उत्तराखँड की इस बेटी ने बढ़ाया प्रदेश का मान, विदेश के प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में हुआ चयन

यमुनोत्री फिल्मस के बैनर तले संजय भंडारी,अनिशा रांगड़ और रेशमा भट्ट के स्वरों से सजा वीडियो गीत “स्याली सुरमा” रिलीज़ हुआ है,गीत के बोल संजय भंडारी ने लिखे हैं,गीत को संगीत से राकेश भट्ट ने सजाया है,वीडियो में उत्तराखंड संगीत जगत की खूबसूरत जोड़ी आकाश नेगी(बंटी),दीक्षा बडोनी के साथ शिवानी नाथ ने अभिनय किया है।डीएसम प्रोडक्शन ने वीडियो को फिल्माया है।

पढ़ें यह खबर: अनिशा रांगड़ की आवाज में नया गीत ‘मेरी लैला’ रिलीज, युवाओं की बना पसंद

संजय भंडारी के गीत आपको पहाड़ से जुड़ाव का अहसास कराते हैं,पहाड में होने वाली शादियों को संजय ने अपनी कलम से खूबसरती से प्रस्तुत किया है,जीजा स्याली की मीठी नोंक झोंक तो शादियों में मुख्य आकर्षण होता है अब भले ही वो पुराने दिन वाली बात तो कहीं नजर नहीं आती जहाँ कन्या पक्ष बारातियों पर कड़े तंज कसते नजर आते थे।लेकिन समय के साथ पहाड़ की शादियों में भी डीजे और बैंड ने अपनी जगह बना ली।स्याली सुरमा भी इसी तरह का एक गीत है जिसमें आकाश नेगी एक नहीं बल्कि दो दो स्यालियों को रिझाते हुए नजर आ रहे हैं।

पढ़ें यह खबर: मीना संजय कुमोला लव बर्ड्स के फेवरेट,वैलेंटाइन स्पेशल वीडियो किया रिलीज

संजय भंडारी और अनिशा रांगड़ ने कई सुपरहिट गीत दिए हैं तो वहीं रेशमा भट्ट की गायिकी ने भी श्रोताओं को आकर्षित किया,आकाश और दीक्षा की जोड़ी तो इस समय उत्तराखंड संगीत जगत की पसंदीदा जोड़ी बन ही चुकी है,शिवानी के अभिनय ने भी दर्शकों का ध्यान खींचने में कोई कमी नहीं की।

कई दिनों से आपने किसी पहाड़ी शादी में शिरकत नहीं की है तो स्याली सुरमा विडिओ आपको अहसास कराने में पूरी मदद करेगा देखिए वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।