फैंस के बीच रैपर राज सिंह का नया धमाका, रिलीज किया नया जबरदस्त गीत

0

उत्तराखंड संगीत जगत जहां इन दिनों युवा प्रतिभाओं का हल्ला-बोल है, इन्हीं में से एक नाम रैपर राज सिंह का भी शुमार है, राज अपने फैंस को खुश करने के लिए अपना नया गीत लेकर आए हैं, उनका यह गीत युवाओं के टेस्ट के अनुसार है.

यह भी पढ़ें: धनराज शौर्य के मधुली गीत दीवाने हुए दर्शक, सुनने की बढ़ी डिमांड

उत्तराखंड में जिला चम्पावत के एक छोटे से गाँव डुंगरा चौराकोट के रहने वाले रैपर राज सिंह जिन्होंने शायद खुद भी नहीं सोचा होगा कि वो कभी इस मुकाम तक भी होंगे, 12वी करने के बाद परिवार की आर्थिक तंगहाली के कारण रोजीरोटी की तलाश में दिल्ली जाने के बाद छोटा मोटा काम करके अपना गुजारा करने वाले राज ने अपनी गायिकी की शुरूआत चंपावत की बाना गीत से की थी, जिसके बाद उनके एक से बढ़कर एक जबरदस्त गीतों के रिलीजिंग का सिलसिला जारी हुआ, उनके गीत युवाओं के बीच काफी पसंद किया जाते हैं, इसी कड़ी में उनका नया गीत भावना अब आप लोगों के बीच आ गया है, इस गीत को भी लोगों से अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: मीना संजय कुमोला लव बर्ड्स के फेवरेट,वैलेंटाइन स्पेशल वीडियो किया रिलीज

राज सिंह हर बार अपने फैंस के लिए डीजे गीतों की प्रस्तुति लेकर आते हैं, क्योंकि आज हर कोई इन गीतों की ही पूछ करता है, जिसे देखते हुए हर गायक की कोशिश रहती है कि इस तरह के कटेंट लेकर आएं, उनके इसी टेस्ट को देखते हुए रैपर राज सिंह अपने इस गीत को लेकर आए हैं, Rapper Raj Singh के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से इस गीत को रिलीज किया गया है, जिसके लिरिक्स सुरी ने लिखे हैं वा संगीत विक्की जुयाल ने तैयार किया है, उनके इस गीत को युवाओं द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी खबरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब जरूर करें।

Exit mobile version