‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी, मोदी का किया गुणगान

0
94
'एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी, मोदी का किया गुणगान

शुक्रवार को सहस्त्रधारा रोड़ स्थित एक होटल में  ‘ एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सिरकत की, कार्यक्रम में सम्मिलित होकर धामी ने शहीद सैनिकों के परिवारजनों को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के चार जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी, अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट

देवभूमि उत्तराखंड जिसे वीर सैनिकों की भूमि कहा जाता हैं, जहां हर बेटे का सपना बड़े होकर अपने देश की रक्षा करना होता है, जहां के कई वीर सैनिकों ने देश की सुरक्षा के लिये अपने प्राण न्योछावर किये हैं, जिसे देखते हुए वीर सपूतों को के परिवारों को सम्मानित करने हेतु एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में सीएम धामी ने सिरकत करते हुए शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया, वहीं बता दें इस कार्यक्रम में नैनीताल बैंक के एमडी श्री निखिल मोहन द्वारा जोशीमठ भू-धंसाव से प्रभावितों की सहायता हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में 20 लाख का चेक सौंपा गया है.

यह भी पढ़ें: ukpsc : लागू हुई न्यूनतम अंक की व्यवस्था, जानिए कितने प्रतिशत लाने होंगे अनिवार्य  

धामी ने राज्य के सभी वीर शहीदों को ऋद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन शहीदों को वीरता को  याद करने के साथ-साथ हम सभी को अपने देश और प्रदेश के प्रति कर्तव्यों के प्रति जागरूक भी करेगा, साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यक्रम पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में संपूर्ण विश्व, भारत की शांति एवं सामर्थ्य से परिचित हुआ कि जिसकी वजह से आज कोई दुश्मन हमारा कुछ नही सकता है.

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।