उत्तराखंड संगीत जगत की खूबसूरत जोड़ी जिसने लव सॉन्ग की दुनिया में उत्तराखंड संगीत प्रेमियों को कई खूबसूरत गीत दिए हैं जी हाँ यहाँ बात हो रही है स्वरकोकिला मीना राणा एवं प्रसिद्ध संगीतकार संजय कुमोला की,ऐसा संयोग बहुत ही कम देखने को मिलता है कि जब दिल के साथ सुरों का भी मिलन हो,बलमा,सूरजु की सफलता के बाद अब ये जोड़ी सान्यों मा वीडियो रिलीज़ कर चुकी हैं।
पढ़ें यह खबर: धनराज शौर्य के मधुली गीत दीवाने हुए दर्शक, सुनने की बढ़ी डिमांड
P R FILMS PRODUCTION के बैनर तले आज सुबह ही एक खूबसूरत वीडियो गीत ”सान्यों मा” रिलीज़ हुआ है,स्वरकोकिला की आवाज दिल को सुकून दिलाती है तो संजय कुमोला का संगीत धीरे धीरे आपके पैरों को थिरका देता है,जितनी खूबसूरती से मीना राणा गीतों को आवाज देती हैं,उतनी ही खूबसूरती उनकी कलम में भी झलकती है।ये गीत भी उन्होंने खुद ही लिखा है।और मौसम जब वेलैंटाइन का चल रहा हो तो मीना राणा के गीत लव बर्ड्स की प्लेलिस्ट में शामिल हो ही जाते हैं।
पढ़ें यह खबर: ममता पंवार का नया गीत रिलीज, मिल रहा रिकॉर्डतोड़ प्यार, आप भी देखें
जितना खूबसूरत गीत को लिखा एवं संगीत से सजाया गया है,स्क्रीन पर वीडियो भी उतना ही सुन्दर निकलर आया है,वीडियो में अजय सोलंकी और प्राची पंवार एक दूसरे के रंग में रंगे नजर आए,दोनों ही कलाकारों ने अपने अभिनय से गीत की खूबसरती को बढ़ाने का भरसक प्रयास किया है।वीडियो का निर्देशन सैंडी गुसाईं ने किया है,सैंडी की एक बात जो हमेशा उन्हें अन्य निर्देशकों से अलग बनाती है इस वीडियो में भी वही देखने को मिला,एक एक बीट को सैंडी ने बहुत ही शानदार कोरियोग्राफ किया है,डांस स्टेप्स एवं कलाकारों के एक्सप्रेशन सैंडी को अच्छे से निकालते आते हैं।
यह भी पढ़ें: बेडू पाको बारामासा, पहाड़ों में बेड़ू न खाया तो क्या खाया
अभी गीत रिलीज़ ही हुआ है तो ज्यादा टिप्पणियां करना जल्दबाजी होगी लेकिन मात्र 2 घंटों में ही विडियो पर मिल रही प्रतिक्रियाओं से हम कह सकते हैं कि मीना राणा की झोली में एक सुपरहिट गीत आने वाला है,ओ साहिबा,बलमा जैसी लव सॉन्ग के बाद ये गीत भी जरूर दर्शकों के दिलों में जगह बनाएगा।वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन नवी बर्थवाल ने किया है,गीत में अजय प्रसन्ना ने बांसुरी की धुन,सुभाष पांडे ने रिदम और अभिषेक ने गिटार पर अपना हुनर दिखाया है।
वीडियो को देखकर आप भी जरूर अपनी राय दें।
सान्यों मा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी खबरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब जरूर करें।