सुरी सजवाण की आवाज में धूम मचा रहा उनका नया गीत, हर तरफ हो रही तारीफ

0
सुरी सजवाण की आवाज में धूम मचा रहा उनका नया गीत, हर तरफ हो रही तारीफ

धौलेंणी गौडी, धुमरा जैसे कई गीतों से आप सभी के बीच अपनी आवाज के माया जाल से अपनी पहचान बनाने वाले सुरी सजवाण अपने फैंस के लिए एक और नया धमाका लेकर आए हैं, गीत रिलीज होते ही लोगों के दिलों दिमाग पे राज घर कर रहा है.

यह भी पढ़ें: रैपर राज सिंह का नया रैप सांग रिलीज, लिरिक्स का हल्लाबोल

सुरी सजवाण जिनकी आवाज से तो आप जरूर वाकिफ होंगे, जी हां जिनके धौलेंणी गौडी, धुमरा जैसे कई गीतों पर आप खुद को नाचने से बिलकुल नहीं रोक पाते हैं, आपके चहिते सुरी अब अपने नए गीत के साथ आप सभी के बीच हाजिर हो गए हैं, उनका नया गीत हिमदेयी को KATHAIT PRODUCTION से जारी किया गया, गीत को लेकर दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें: हिट हो रहा Jodi First Class गीत, कुछ ही दिनों में यूट्यूब पर 1 मिलियन का आंकड़ा किया पार

सुरी सजवाण के साथ Thunali Sajwan ने इस गीत के लिरिक्स लिखे हैं, जिसे राजीव गुसांई के संगीत ने और भी धमाकेदार बनाया, हिमदेयी गीत को प्रोडक्शन ने प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में रिलीज किया है, जिसका फिल्मांकन एंव संपादन Rajbeer Gusain, kavita panwar ने किया वा प्रोड्यूस Digamber Kathait द्वारा किया गया है.

यहां देखें पूरा गीत:

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version