उत्तराखँड के यह डेस्टिनेशन्स जो पर्यटकों का मन मोह लेती है.

0

देवभूमि के नाम से पहचान रखने वाला प्रेदश उत्तराखंड जिसे पहले उत्तरांचल कहा जाता था, हर प्रदेश की अपनी एक अलग पहचान रहती है, उसी तरह उत्तराखंड को देवों की भूमि के अलावा इसे जन्नत भी कहा जाता है, और इसी जन्नत को देखने हेतु लाखों करोड़ों लोग यहां घूमने पहुंते हैं, आप में से कई लोग जरूर यहां आने की सोच रहे होंगे, और क्योंकि उत्तराखंड का हर भाग बेहद खूबसूरत है, व्यस्त जिंदगी के बीच पूरा उत्तराखंड घूमना मुश्किल हो जाएगा,  लेकिन हम आपकी इस दुविधा का हल करते हुए आपको कुछ गिनी चुनी जगहएं बताएंगे जहां जाने के बाद आप लगभग उत्तराखंड के हर कोने को स्पर्श कर सकेंगे.

1. ऋषिकेश

ऋषिकेश उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले में एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जिसे ‘गढ़वाल हिमालय के प्रवेश द्वार’ और ‘योग कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड’ के रूप में जाना जाता है। यह गंगा के साथ-साथ हिमालय की तलहटी में कई प्राचीन और भव्य मंदिरों के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं, इसके अलावा यहां लोकप्रिय कैफे, योग आश्रम भी है.

2. मसूरी
सर्दियों के मौसम में लोग हिल स्टेशन पर बर्फबारी का लुत्फ उठाने और प्राकृतिक नजारों की सुंदरता के बीच छुट्टी बिताने के लिए जाना पसंद करते हैं, इस मौसम मसूरी आपकी पसंद पे एक दम सटीक खरे उतारा है, अपनी अपार खूबसूरती से मसूरी पर्यटकों को आकर्षित करता है, लोग बर्फबारी देखने के लिए भी यहां दूर-दूर से यहां आते हैं.

3.  जिम कॉर्बेट 

कॉर्बेट का ख्याल आते ही आपके मन में घने जंगल वा टाइगर का नजारा तो जरूर आता होगा, इस नजारे के लुफ्त उठाने के लिए आप नैनीताल के जिम कॉर्बेट में आ सकते हैं, यह पर्यटन स्थलों में से एक है, उत्तराखंड के नैनीताल जिले का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान लुप्तप्राय बंगाल टाइगर के लिए जाना जाता है,  कॉर्बेट नेशनल पार्क कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का हिस्सा है, यह वन्यजीव सफारी के लिए के जाना जाता है, यहां आपको कई प्रकार की पक्षियों की प्रजातियों के साथ ही कई शिकारी प्रताजियों को देखने का भी मौका मिलेगा.

4. बद्रीनाथ
बद्रीनाथ जो कि एक हिंदू मंदिर है, बद्रीनाथ जहां हर साल करोंड़ो लोग बड़े आस्था लेकर आते हैं मंदिर की बेहद मान्याताएं हैं, उत्तराखंड का पर्यटन स्थल बद्रीनाथ नर और नारायण पर्वत श्रृंखलाओं के बीचो-बीच नीलकंठ पर्वत शिखर पर स्थित चारों धामों में से एक तीर्थ स्थल हैं, हिंदू धर्म की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, यह मंदिर भगवान विष्णु के रूप बद्रीनाथ को समर्पित है, जो कि शहर का मुख्य आकर्षण का केंद्र है.
5. नैनीताल
कुमांऊ क्षेत्र में स्थित नैनीताल जिसे झीलों का जिला भी कहा जाता है, नैनीताल यहां मौजूद एक से बढ़कर एक खूबसूरत झीलों के लिए जाना जाता है, यह हिल स्टेशन के चारों ओर बर्फ से ढकी विशाल चोटियाँ हैं जो चारों ओर फैली हुई हैं समुद्र तल से 7,000 फीट ऊपर, नैनीताल भी अपने कई पर्यटक क्षेत्रों की खूबसूरती के लिए खूब वाह-वाही बटोरता है.
6. औली
अगर आप गर्मी में बर्फ से ढके पहाड़ों को देखने की इच्छा रखते हैं, तो आपके लिए औली भी अच्छा ऑप्सन है, जिसे मिली स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है, ये डेस्टिनेशन स्कीइंग के लिए भी जाना जाता है, यहां से टूरिस्ट कई पर्वत श्रृंखलाओं को देख सकते हैं. औली से पर्यटक नंदा देवी पर्वत, नागा पर्वत, डूंगगिरी, बीथरटोली, निकांत हाथी पर्वत और गोरी पर्वत को देख सकते हैं.

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए

Exit mobile version