उत्तराखँड की सोनाली बिष्ट ने वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन प्रदेश का मान बढ़ाया

0

राज्य की होनहार युवा वर्ग जो आज किसी भी क्षेत्र में बिलकुल भी पीछे नहीं हैं, युवा जो देश-विदेशों में प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं, खासतौर पर लड़कियों की बात करें तो उत्तराखंड की बेटियां भी किसी से कम नहीं है, इसी कड़ी में प्रेदश की एक और बेटी ने अपने नाम का डंका बजा दिया है.

यह भी पढ़ें:  प्रेरक : देवभूमि के लाल ने माउंट किलिमंजारो फतह पर रचा इतिहास, बढ़ाया प्रदेश का मान

पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार की होनहार बेटी सोनाली बिष्ट ने भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर अपनी कामयाबी का परचम लहराया है, सोनाली की सफलता पर परिजनों सहित क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है, सोनाली पौड़ी गढ़वाल जिले के रणस्वा गांव निवासी हैं.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के इस नौवजवान को मिलेगा राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार

बता दें कि वर्तमान में सोनाली का परिवार जिले के ही कोटद्वार क्षेत्र के कोटडीढ़ाग के वार्ड नंबर 3 में रहता है। एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली सोनाली के पिता हसवंत सिंह बिष्ट भारतीय सेना से सेवानिवृत्त है, सोनाली बिष्ट के नाना और दादाजी सैनिक परिवार से संबंधित रखते हैं.

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए

Exit mobile version