कुमाऊनी गीत क्रीम पौडरा Cream podara Ghisni Kile na तो आप सभी को याद होगा, जिस गीत ने रिलीज होते ही उत्तराखँड में बवाल मचा दिया था, यहां तक की देश विदेशों तक इस गीत की लोकप्रयिता देखने को मिली थी, गीत में फीमेल लीड कास्टिंग में नजर आने वाली श्वेता महरा के बारे में जानने के लिए तो लोग मानो अतुर से हो गए हों, वैसे तो श्वेता इससे पहले भी कई गीतों से अपने गीतों से सभी के दिलों को जीत गई हैं, लेकिन इस गीत के बाद उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में लोकप्रियता और भी बढ़ गई, लेकिन अपने इस पोस्ट में आज हम इस अभिनेत्री की खूबसूरती के बारे में बताएंगे जिसे देख हर कोई उनका कायल हुए पड़ा है.
यह भी पढ़ें: ट्रेडिशनल लुक में कहर बरपा रही हैं दिव्या नेगी, देखें तस्वीरें
भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी फायर परफॉर्मेंस से तो श्वेता ने सभी को अपना दिवाना बनाया ही, जिसके बाद इस भोजपुरी बाला ने उत्तराखँड म्यूजिक इंडस्ट्री में भी तहलका मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, एक्टिंग के साथ श्वेता समय-समय में सोशल मीडिया पर अपनी कातिलाना तस्वीरों को डालकर पारा बढ़ाती रहती हैं.
यह भी पढ़ें: हर लुक में कातिलाना लगती हैं उत्तराखंडी अभिनेत्री पूजा भंडारी, देखें तस्वीरें
वे भोजपुरी फिल्में, पहाड़ी गाने वा अल्बम के साथ मॉडलिंग में भी सक्रिय है, इसी के साथ आपको बता दें उनका फैशन सेंस भी काफी तगड़ा है, वेस्टर्न से लेकर इंडियन हर लुक में श्वेता बेहद खूबसूरत दिखती हैं, एक नजर आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डालेंगे तो देखेंगे किस तरह श्वेता हर दिन अपने फैंस के बीच हुसन के जलवे बिखेरती रहती हैं, उनकी अदाओं पर हर कई फिदा है, हाल ही में उन्होंने कई तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: पहाड़ी से लेकर वेस्टर्न लुक में कहर ढाती है आपकी चाहिति कमली, तस्वीरें वायरल
वीडियो के साथ आकर्षक तस्वीरें भी शेयर करने वाली श्वेता पहाड़ी अटायर में भी कहर ढाती हैं, फैंस को उनका हर अंदाज बेहद पसंद आता है, कुल मिलाकर यह कहना गलत नहीं होगा की श्वेता अपने आप में एक बड़ा धमाका हैं.
हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए