Bhupender Manola के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से हाल ही में रिलीज हुआ गीत Jodi First Class लगातार अपने लोकप्रियता दर्शकों के बीच बनाए हुए है, लोगों के बीच इस गीत का खुमार इस कदर है कि रिलीज होने के कुछ दिनों में ही इस गीत का 1 मिलियन बार देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ें: प्रीति की आवाज में रिलीज हुआ नया सॉन्ग, युवाओं के सिर चढ़ा इसका खुमार
इंंदर आर्या जो बेहतरीन गायिकी से उत्तराखँड संगीत जगत मे काफी लंबे समय से राज कर रहे हैं, राज ही नहीं बल्कि अपने चाहने वालों के दिलों को खुश रखने के लिए अपने जबरदस्त गीत लेकर आते रहते हैं, उनके गीतो की खासियत ये रहती है कि उनके गीत रिलीज होते ही लोगों की जुबां पर बैठ जाते हैं, उनके इन्हीं गीतों में एक नाम Jodi First Class का भी शामिल है, जो इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है.
यह भी पढ़ें: पन्नू-सुषमा की जोड़ी ने कुछ ही घंटो में जीता दर्शको का दिल, 1 लाख के पार पहुंचा गीत
Deepak Puls के लिखे इस गीत को इंदर की आवाज ने लाजवाब अंदाज दिया है, इस गीत में संगीत दिया है असीम मंगोली ने, इस गीत से एक बार फिर सुपरस्टार लोकगायक इंदर आर्या और संगीतकार असीम मंगोली की जोड़ी ने धूम मचा दी है, वहीं इसके वीडियो में Santokh Bisht और Neeru Bora की जोड़ी मुख्य किरदार मे दिखी, जिनके अभिनय ने दर्शकों के दिलों को जीता, इस गीत में बेहतरीन गायिकी वा दोनों कलाकारों के जबरदस्त प्रदर्शन के बदौलत इस गीत को अब तक 1 मिलियन बार देखा जा चुका है, और लगातार यह आकड़ा बढ़ोत्तरी करता दिख रहा है, बता दें इस पूरे गीत को पमाती, कोटगाड़ी पांखू में शूट किया गया है, Jodi First Class गीत का फिल्मांकन एंव संपादन अमन पोखरियाल ने किया है,Bhupender Manola द्वारा इसे डायरेक्ट किया गया है.
यहां देखें पूरा गीत:
हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए