उत्तराखंड के इस नौवजवान को मिलेगा राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार

0
103
उत्तराखंड के इस नौवजवान को मिलेगा राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार

उत्तराखँड के नौवजवान प्रदेश का मान बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ते, हर दिन आप भी ऐसी खबरों से जरूर वाकिफ होते होंगे जिसमें आपको सुनने को मिलता होगा कि किस तरह यहां के युवा देश-विदेशों में प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं, इसी कड़ी में अब एक और खबर सामने आ रही है, जिसमें उत्तराखँड के सैन्य अधिकारी मेजर प्रशांत भट्ट को वीरता पुरस्कार सेना मेडल से सम्मानित किए जाने की बात कही जा रही है.

यह भी पढ़ें: देवभूमि की रक्षक मां धारी देवी आखिरकार अपने स्थायी स्थान पर हुई विराजमान

गणतंत्र दिवस 2023 की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्वारा घोषित वीरता पुरस्कारों की सूची में उत्तराखण्ड के मेजर प्रशांत भट्ट को भी शामिल किया गया है, कौसानी निवासी सैन्य अधिकारी मेजर प्रशांत भट्ट को लेकर इस खबर को सुनकर प्रदेशवासियों को खुशी हो रही है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के चारों धामों के कपाट खुलने की तिथि की गई घोषित, पढ़ें पूरी जानकारी

प्रशांत भट्ट, भारतीय सेना में मेजर के पद पर कार्यरत हैं, सेवाकाल में सेना में हुए कई सफल ऑपरेशन में उनकी कुशल नेतृत्व क्षमता और साहस को देखते हुए गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वीरता पुरस्कारों के लिए चयनित जांबाजों में उन्हें भी सेना मेडल के लिए चुना गया है। मेजर प्रशांत वर्तमान में महू में जूनियर कमांड का प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं।

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए