धनराज का नया गीत रिलीज, दिखी जीजा-साली की शरारत भरी मस्ती

0
432

मखमली आवाज के धनी धनराज शौर्य ने अपने गाने से सभी को दीवाना बना दिया है, उनके नए स्याली छौ तुम्हारी गीत को कांलिका फिल्म्स से रिलीज किया गया है जिसमें आपको धनराज के साथ उभरती गायिका प्रियंका की आवाज का जादू देखने को मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: गीत हुआ हिट साबित,हफ्ते के भीतर तोड़ा व्यूज का आकड़ा

धनराज शौर्य इस बार अपने नए गीत में जीजा साली के रिस्ते को लेकर आए हैं, जीजा-स्याली का रिस्ता अपने आप में काफी मजेदार होता है, जिनके बीच होती खट्टी-मिट्टी नौकजोंक जिसके लिए ये रिस्ता खास माना जाता है, इसी प्यारे से रिस्ते को Kalinka Films से आए नए गीत में दर्शाया गया है, गीत में धनराज के साथ प्रियंका ने अपने स्वर दिए हैं.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंडी संस्कृति को दर्शाता नया गीत ‘सुरीला’ रिलीज, जबरदस्त अभिनय का लगा तड़का

इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है, गीत को जबरजस्त म्यूजिक राहुल सैनी ने दिया है जिसकी मिक्सिग मास्ट्ररिग भी राहुल द्वारा की गई है, स्याली छौ तुम्हारी के रिलीज होते ही इसे दर्शकों से अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है, वहीं बताते चले इस गीत को Naresh Bailwal ने प्रोड्यूस किया है जिसमें उनका साथ Mahendra Ramola, Naveen Shah ने दिया है.

यहां देखें पूरा गीत:

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए