हाल ही में रिलीज हए गीत नई टिहरी बाजार से आप सभी के दिलों पर अपने नाम का खुमार छोड़ देने वाला Rangra Producation एक बार आप सभी के बीच अपनी धमाकेदार प्रस्तुति के साथ हाजिर हैं, प्रोडक्शन का नया गीत यूट्यूब पेे आ गया है, जिसका नाम चखवा छोरी रखा गया है.
यह भी पढ़ें: आज भी हर पार्टी की रौनक बढ़ाता ये गीत, जिसने रजनीकांत को दी थी अलग पहचान
कहते हैं गीतों का हमारे जीवन में अहम रोल रहता है, गीत जो कभी आपको किसी की याद में डूबा देते हैं, तो कई जो आपको झूमा देते हैं, चूंकि अब डीजे गीतों की ज्यादा पूंछ रहती है, जिसको देखते हुए आए दिन उत्तराखंड संगीत जगत में भी डीजे गीतों की भरमार देखने को मिलने लगी हैं, इसी कड़ी में अब नया डीजे धमाका गीत चखवा छोरी भी आप लोगों के बीच रिलीज कर दिया गया है, Rangra Producation से जारी इस गीत को रिलीज होने के साथ ही लोगों से बेहतरीन प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.
यह भी पढ़ें: अधूरी मोहब्बत का मुकम्मल एहसास कराता ये गीत दर्शकों को आ रहा खूब पसंद
इंडस्ट्री में गीतकारों के नाम पे इन दिनों दीवान सिंह पंवार वा मीना राणा की जोड़ी हिट साबित हो रही है, इस जोड़ी में कई धमाकेदार गीत रिलीज हो चुके हैं, और धमाकेदार गीतों का उनका ये सिलसिला लगातार बना हुआ है, वहीं उनके इस गीत की बात की जाए तो दोनों ने अपने इस गीत से भी दर्शकों की खुशी बरकरार रखी, इस गीत को दीवान सिंह और V CASH ने लाजवाब संगीत दिया है, जिसकी मिक्सिग मांस्टरिंग ईशान दोभाल द्वारा की गई है.
यह भी पढें: पन्नू-पूजा की जोड़ी में आया नया गीत टम्परैलु ल्है जयां, रिलीज होने के कुछ ही घंटो में हुआ वायरल
वहीं इस गीत की वीडियो की तरफ चलें तो इसमें आपको अजय सोलंकी के साथ कनिका उप्रेती मुख्य किरदार में नजर आएंगी, यह जोड़ी पहली बार इस गीत में साथ नजर आई, इन दिनों सभी प्रोड्यूर्स की पसंद बने अजय सोलंकी हर दूसरे गीतों में कमाल करते नजर आ रहें हैैं, समय के साथ अजय अपने अभिनय को खूब निखार रहे हैं जो इस वीडियो में भी देखने को मिला जिसकी बदौलत अजय सभी की पसंद भी बनते जा रहे हैं, वहीं इस गीत में अजय के साथ कनिका ने भी दर्शकों को अपने जबरदस्त अभिनय का मजा चखाया, वहीं बता दें इस का फिल्मांकन एवं सपांदन देवेंद्र नेगी ने किया है, सैंडी गुसांई के निर्देशन में पूरे गीत को तैयार किया गया है, तो वहीं मुकेश रांगड़ा इसके निर्माता रहे हैं.
यहां देखें पूरा गीत:
हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए