पन्नू-पूजा की जोड़ी में आया नया गीत टम्परैलु ल्है जयां, रिलीज होने के कुछ ही घंटो में हुआ वायरल

0

हिमाद्री फिल्म्स द्वारा निर्मित गीत “टम्परैलु ल्है जयां” आखिरकार रिलीज कर दिया गया है, मीना राणा और प्रदीप छाबा ने इस गीत को अपनी सुरीली व मधुर स्वर में गाया है, इसके म्यूजिक वीडियो में आपको पन्नू गुसांई और पूजा काला की जोड़ी देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें: संजय भंडारी और केशर पंवार की जुगलबंदी हुई मिलियन क्लब में शामिल, झूमे दर्शक

चर्चित लोक गायिका मीना राणा वा गायक प्रदीप छाबा द्वारा स्वरबद्ध गीत टम्परैलु ल्है जयां  आज दर्शकों के बीच जारी कर दिया गया है, रिलीज होते ही दर्शकों को यह गीत खूब पसंद आ रहा है, इस गीत को हिमाद्री फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया, अपने इस गीत के साथ प्रोडक्शन एक बारफिर अपने दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है, मजेदार रचना से तैयार यह गीत लोगों को खूब भा रहा है, इस गीत को DJ A VIRUS द्वारा संगीत ने एक अलग अंदाज दिया, जिसकी बेहतरीन रिदम सुभाष पाण्डेय ने तैयार की है.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर धमाल मचाए जा रहा ये गढ़वाली गीत, फैंस को भाई अजय-शिवानी की जोड़ी

इस गीत के वीडियो में आपको पन्नू गुसांई और पूजा काला की जोड़ी मुख्य किरदार में नजर आएगी, और अगर आप उत्तराखँड संगीत प्रेमी हैं तो आपको यह बात तो जरूर पता होगी कि जिस भी गीत में पन्नू अभिनय करते हैं वो गीत कितना मजेदार होता है, अपने इसी अंदाज से पन्नू ने इस गीत में भी दर्शकों को खूब लुभाया, वीडियो में पूजा और पन्नू दंपत्ति की भूमिका में दिखाई दिए जिसमें पूजा पन्नू से टम्परैलु लाने को कहती हैं, लेकिन दूसरी तरफ वीडियो में पन्नू के साथ- साथ दर्शक भी टम्परैलु को लेकर अस्पष्ट से दिखे, हालांकि अंत में पन्नू के साथ दर्शकों को भी इसका पता लगा, दोनों की इस जोड़ी ने अपने अभिनय से दर्शकों का अच्छा- खासा मनोरंजन किया.

यह भी पढ़ें: पति को उंगली में नचाती शिवानी भंडारी के इस गीत को फैंस कर रहें पंसद, 1 लाख बार देखा गया गीत

आज ही रिलीज हुए इस गीत के फेसबुक इंस्टाग्राम पर खूब रिल्स भी बनने शुरू हो गए हैं, वहीं आपको बता दें कि इस पूरे गीत को पौड़ी गढ़वाल स्थित कुण्ड मनियारस्यूँ में फिल्माया गया है, निर्देशन से लेकर फिल्मांकन तक का कार्य नागेन्द्र प्रसाद ने संभाला जिसमे उनका साथ नितेश भट्ट  ने दिया, वा प्रकाश मिश्रा एवं नीलिमा मिश्रा इस गीत के निर्माता रहे हैं.

यहां देखें पूरा गीत:

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए 

Exit mobile version