देहरादून में CBI ने बड़ा एक्शन लेते हुए WindLass के दर्जनों ठिकानों पर की छापेमारी

0
देहरादून में CBI ने बड़ा एक्शन लेते हुए WindLass के दर्जनों ठिकानों पर की छापेमारी

देहरादून में CBI टीम ने बड़ा एक्शन लेते हुए दर्जनों जगहों पर छापेमारी की गई है, जानकारी के मुताबिक CBIने नामी बिल्डर विंडलास के ठिकानों पर छापेमारी की है, बता दें नामी बिल्डर सुधीर विंडलास के खिलाफ सरकारी और गैर सरकारी जमीनें कब्जाने के कई मामले दर्ज है। और हाल ही में बिल्डर के इन मामलों को राज्य सरकार ने सीबीआई को सौंपा था। जिसके बाद सीबीआई की ओर से उद्योगपति Windlass के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई.

यह भी पढ़ें: शिक्षा : उत्तराखंड के 8 स्कूल देश के टॉप 10 स्कूलों की लिस्ट में शामिल 

जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने मामले में चार मुकदमे दर्ज किए हैं, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। पिछले दिनों राज्य सरकार ने ही सुधीर विंडलास के खिलाफ तीन मुकदमों को सीबीआई को ट्रांसफर किया था.

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए 

 

Exit mobile version