देश के सबसे बड़े बिजनेस घराने यानि के अंबानी फैमिली और रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी के घर खुशियों का नजारा देखने को मिल रहा है, परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी के दूल्हा बनने का यह खास पल अंबानी घराने में बेशुमार खुशियां लेकर आया है.
यह भी पढ़ें: शादी कबूल ना करने पर आदिल को पड़ी सलमान खान की फटकार, डर के तुरंत बदले बोल
अनंत और राधिका मर्चेंट के परिवार में शादी की तैयारियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं जिसके बाद अब दोनों परिवारों में प्री-वेडिंग फंक्शंस हो रहे हैं। इस बीच मेंहदी सेरेमनी पूरी हो गई है। राधिका की मेंहदी सेरेमनी की एक क्लिप और तस्वीर इंटरनेट पर छाई हुई है जो खूब सुर्खियां बटोर रही है.
यह भी पढ़ें: शिल्पा शिंदे को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, पुलिस ऑफिसर बनी अभिनेत्री
मेंहदी के खास मौके पर राधिका ने पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ था. पिंक कलर के लहंगे के साथ हरे रंग की एमराल्ड गोल्ड ज्वैलरी में राधिका किसी परी से कम नहीं लग रही थीं. ऐसे में अंबानी परिवार ने अपनी छोटी बहू की मेंहदी में किसी चीज की कमी नहीं छोड़ी, बता दें कि राधिका और अनंत अंबानी ने लंबे समय तक एक दूसरे को पसंद करने के बाद शादी का फैसला लिया है। हाल ही में 29 दिसंबर 2022 को दोनों की सगाई हुई थी जो खूब चर्चा का केंद्र रहा। सगाई के बाद अब प्री-वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो चुके हैं.
हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ