शादी कबूल ना करने पर आदिल को पड़ी सलमान खान की फटकार, डर के तुरंत बदले बोल

0
103
शादी कबूल ना करने पर आदिल को पड़ी सलमान खान की फटकार, डर के तुरंत बदले बोल

राखी सावंत इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है, हाल ही में उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसके बाद से उनका हाई वोल्टेज ड्रामा सोशल मीडिया पर चल रहा है, और अब इनके इस मसले में सलमान खान ने भी एक्शन लिया जिसकी जानकारी खुद राखी ने दी.

यह भी पढ़ें: हादसे के बाद ऋषभ पंत ने पहली बार ट्वीट करते हुए इनका धन्यवाद किया

हाल ही में राखी ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को बताया था कि उन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली है, लेकिन आदिल इतने दिनों से अपनी शादी से इनकार करते नजर आ रहे थे, अब इस बात का खुलासा हो गया है.

यह भी पढ़ें: इस लड़के ने YouTube की कमाई से पहले घर का लोन फिर खरीदी 50 लाख की ऑडी

दरअसल, सोशल मीडिया पर राखी सावंत का रोने का वीडियो  खूब वायरल हुआ था, जिसे देखने के बाद सलमान खान ने आदिल दुर्रानी को फोन किया था। सलमान के फोन आने वाली बात को खुद आदिल ने कैमरे के सामने कुबूल किया। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘सलमान भाई का फोन आया, इनको पूछो न। भाई हैं मेरे। तो आया न फोन उनका। उनका जीजा है ये।’ यह सुनकर आदिल मुस्कुराने लगते हैं।

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए