हर लुक में कातिलाना लगती हैं उत्तराखंडी अभिनेत्री पूजा भंडारी, देखें तस्वीरें

0
251

एक वक्त था जब हिलीवुड जगत में हर तरफ अभिनेत्री पूजा भंडारी की ही चर्चाएं होती थी, कभी अपने अभिनय तो कभी अपने हुस्न के जलवे बिखेर आप सभी को दीवाना बनाने वाली पूजा आज भी अपनी कातिल अदाओं से सभी के दिलों पर तीर चलाती हैं.

यह भी पढ़ें: ट्रेडिशनल लुक में कहर बरपा रही हैं दिव्या नेगी, देखें तस्वीरें

अपने जबरदस्त अभिनय के साथ ग्लैमरस अंदाज के लिए खास पहचान रखने वाली पूजा भंडारी जब जब कोई तस्वीरों को पोस्ट करती हैं तो फैन्स के बीच धमाल मच जाता है, इंडियन हो या वेस्टर्न ड्रेस हर लुक में पूजा बेहद परफेक्ट दिखाई देती हैं, उत्तराखंड मे लाखों-करोड़ों लोग उनके दमदार एक्टिंग टैलेंट बल्कि उनकी खूबसूरती के भी  दीवाने हैं, जो Pooja Bhandari की क्टयूटेनस के आगे दिल हार बैठते हैं, यहां हम आपको उनकी कुछ ड्रेसेज दिखाएंगे, जिनसे आइडिया लेकर आप भी स्टाइलिश दिख सकती हैं.

यह भी पढ़ें: पहाड़ी से लेकर वेस्टर्न लुक में कहर ढाती है आपकी चाहिति कमली, तस्वीरें वायरल

हर किसी के दिलों पर राज करने वाली पूजा आज कई लोगों के लिए इंस्पिरेशन है, फिर बात चाहे उनके काम की हो या कपड़ों की, वह फैशन को लेकर अप-टू-डेट रहती हैं और अपनी नई-नई ड्रेसेज वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, उनके सोशल अकाउंट पर अगर आप नगर डालेंगे तो देखेंगे किस तरह पूजा एक से एक धांसू लुक्स की फोटो अफलोड करती हैं, जिन पर उनके फैंस भी जमकर प्यार लूटाते हैं.

यह भी पढ़ें: अनीशा रांगड़ के इस लुक के सामने हिलीवुड की सभी हीरोइन हुई फेल

कई हिट उत्तराखंडी गीतों मे नजर आ चुकी पूजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं जहां वो अपने हर खास लुक को शेयर करती हैं, जिन्हें देख आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि पूजा किस कदर अपने स्टाइल से कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी मात देती हीं, आज भले ही पूजा गीतों मे कुछ खास नजर नहीं आतीं लेकिन वो लगातार सोशल मीडिया के जारिए अपने फैंस से लगातार जुड़ी रहती हैं, और उनका यही अंदाज लोगों को खूब भाता भी है.

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए