Rajamouli की फिल्म RRR ने रचा इतिहास, नाटू नाटू’ गाने को मिला गोल्डन ग्लोब

0
Rajamouli की फिल्म RRR ने रचा इतिहास, नाटू नाटू' गाने को मिला गोल्डन ग्लोब

भारत के अलावा अब विदेशों मे भी RRR का भपका देखने को मिल रहा है, फिल्म का गाना natu-natu पर विदेशियों को भी खूब मजा रहा है, भारत से बाहर भी आजकल बच्चे और बड़े सभी नाटू-नाटू पर एक साथ झूम रहे हैं. ये गाना लोगों के दिलो दिमाग पर छा गया है, जिसके बाद अब इस फिल्म ने एक कैटेगरी में अवॉर्ड जीत लिया है. 

यह भी पढ़ें: ऑस्कर्स के लिए शॉर्टलिस्ट हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’

इस फिल्म ने एक बड़ा इतिहास रच दिया है, फिल्म के तेलुगू गीत ‘नातू नातू’ के बेस्ट सॉन्ग का पुरस्कार मिला है. फिल्म आरआरआर को पिछले साल मार्च में सिनेमा घरों में रिलीज़ किया गया था और यह वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है, फिल्म को लेकर जैसे ही ये खुशखबरी सामने आई, हर भारतीय इसे सुन बेहद खुश हुआ.

यह भी पढ़ें: पठान के ट्रेलर ने रिलीज होते ही लगाया फैंस के बीच सस्पेंस का तड़का

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके बताया गया है कि ‘RRR’ फिल्म को ‘बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर कैटेगरी’ (Original song–motion picture category) के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिल गया है. गाना Naatu Naatu है जिसे दुनिया भर में बहुत पसंद किया गया है. ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी भारतीय फिल्म को इस कैटेगेरी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिल रहा है.

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए 

Exit mobile version