कटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के सबसे चहिते कपल्स में से एक हैं, शादी के बाद से इस कपल्स की क्वॉलिटी टाइम बिताई तस्वीरे लगातार सामने आती हैं, अब एक और बार इन्होंने अपनी तस्वीरों से सुर्खियां बटोर ली हैं.
यह भी पढ़ें: सुनील शेट्टी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मांगी मदद, कहा बचा लो….
बॉलीवुड का यह कपल अपने बिजी शेड्यूल को साइड कर अपने परिवार को पूरा वक्त देते हैं. ऐसे में कैटरीना कैफ अपने देवर और सासू मां के साथ अपना ज्यादातर वक्त बिताते हुए नजर आती हैं, जिसके बाद अब उनकी कुछ तस्वीरे वायरल हो रही हैं, साल की शुभ शुरुआत के लिए कैट विक्की के साथ मुंबई के श्री सिद्धीविनायक मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हैं, दोनों गणपति पूजा कर अपने नए साल का शानदार आगाज किया है।
यह भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन की लाडली करने वाली है ग्लैमर वर्ल्ड मे एंट्री, बेहद एक्साइटेड हैं अभिनेता
एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को उनके फैन क्लब ‘गॉर्जियस कटरीना’ के पेज पर शेयर किया गया है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। ग्रीन रंग के प्रिंटेड सूट में टाइगर एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। उनकी विक्की कौशल संग दो तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में विक्की और कटरीना के अलावा विक्की की मां वीना कौशल भी दिखी, तस्वीरों मे सभी पूजा-अर्चना करते दिखाई दे रहे हैं.
हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए