उत्तराखंड के जोशीमठ में रहने वाले लोग इन दिनों दहशत में हैं, जोशीमठ में जमीन धंसने से घरों में दरारें आने की घटनाएं सामने आई थीं, जिससे देखते हुए वो जगहें खाली करा दी गई हैं.
यह भी पढ़ें: सियाचिन ग्लेशियर में पहली बार महिला की तैनाती, पूरे देश ने बेटी को किया सलाम
जोशीमठ से इन दिनों सभी को हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां जमीन धंसने से घरों मे दरारें आने वा जगह जगह से पानी निकलने जैसी समस्या सामने आ रही जिसे देखते हुए इन जगहों को खाली कराया जा रहा है, बता दें प्रशासन ने 130 मकान चिहिन्त किए हैं, इनमे 700 से ज्यादा लोग रहते हैं.
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग : चर्चित अंकिता हत्याकांड में तीनों आरोपियों के नार्को टेस्ट पर सुनवाई टली
जोशीमठ के मारवाड़ी में पिछले कई महीनों से भूस्खलन की घटनाएं हो रही थीं, जिसके बाद अचानक बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 से लगे जयप्रकाश पावर प्रोजेक्ट की कॉलोनी के अंदर से पानी दीवारों के अंदर से और जमीन के अंदर से फूटकर निकलने लगा. मामले की जानकारी होने के बाद प्रशासन की टीम पहुंची और मामले को संज्ञान में लिया. प्रशासन ने 16 परिवारों को नगरपालिका प्राथमिक विद्यालय और अन्य जगह पर शिफ्ट कर दिया है.