‘गदर 2’ का दमदार फर्स्ट लुक हुआ आउट, पहिया हाथ में उठाए दिखे ‘तारा सिंह

0
117

सनी देओल और अमीषा पटेल की मोस्ट अवेटेड बॉलीवुड सीक्वल ‘गदर 2’ 2023 मे रिलीज होने वाली है, जिसका फर्स्ट लुक सामने आ गया है.

यह भी पढ़ें: 18 मिलियन का आकड़ा पार आगे निकला सुपरहिट गीत ‘सपना स्याळी’

फैंस लंबे समय से बड़ी बेसब्री से ‘गदर 2‘ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, और अब आखिरकार मैकर्स ने फिल्म की रिलीजिंग को लेकर बड़ा अपडेट देते हुए बताया है कि फिल्स नए साल यानि 2023 मे रिलीज होने जा रही है, हालांकि इसकी रिलीज डेट का अब तक ऐलान नहीं है, लेकिन अब फिल्म से सनी देओल की पहली झलक लोगों के बीच है.

यह भी पढ़ें: पलायन के दर्द को पिरोता गीत ‘दिन औंछी जांछी’ रिलीज, फूट-फूटकर रोए दर्शक

गदर 2 की छोटी सी झलक में सनी देओल, तारा सिंह बनकर बैलगाड़ी का पहिया हाथ में उठाए दुश्मनों से लड़ते नजर आ रहे हैं। जैसे ही यह फर्स्ट लुक सामने आया, फैंस ने सोशल मीडिया पर #Gadar2 ट्रेंड करना शुरू कर दिया, इस क्लिप के सामने आते ही हर किसी की नजरें गदर 2 की झलक पर ही टिक गई है, फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा गौरव चोपड़ा, उत्कर्ष शर्मा और लव सिन्हा नजर आएंगे। उत्कर्ष शर्मा वही हैं, जिन्होंने ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में जीते का रोल किया था.

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए