दर्शकों की पसंद बना रहा यह धमाकेदार जौनसारी गीत, आप भी देखें

0
146
दर्शकों की पसंद बना रहा यह धमाकेदार जौनसारी गीत, आप भी देखें

Rudransh Entertainment से नया गाना SANGEETA SATHINI (BEWAFA 4) रिलीज हुआ है, डीजे पैटर्न पर तैयार यह गीत आपकी पार्टियों की रौनक बढ़ा देना वाला है, जिस सुनकर आप खुद को डांस फ्लोर पे जाने से बिल्कुल भी नहीं रोकने वाले.

यह भी पढ़ें: अनिशा-केशर की आवाज में धमाल मचा रहा नया गीत ‘चिफली छुँई’

हिलीवुड जगत मे इन दिनों डीजे गीतों की भरमार हैं, जिसे देखते हुए यहां के गायक एवं गायिका दर्शकों के दिलों को जीतने के लिए तरह तरह के धमाकेदार गीत लेकर आते हैं, अक्सर इनके द्वारा इन दिनों डीजे गीतों की लंबी कतार देखने को मिल रही है, आए दिन यहां ऐसे कई गीत रिलीज होते हैं, उसी कड़ी मे अब उत्तराखँडी गायक श्याम लाल भारती आप सभी को झूमाने के लिए नया गीत ‘संगीता साथिणी बेवफा 4 लेकर आए हैं.

यह भी पढ़ें: हिमाद्री फिल्म्स से जारी हुआ साल का पहला भजन, बाबा निराकार की भक्ति मे डूबे लोग

इस जौनसारी गीत को Rudransh Entertainment के यूट्यूब चैनल से दर्शको के बीच लाया गया है, इसके वीडियो मे श्याम लाल भारती गीत का आनंद लेते नजर आ रहे हैं, गीत मे दिल टूटा आशिक अपनी प्रेमिका की बेवाफाई को बता रहा है, बता दें गीत को यूट्यूब पर अब तक हजारों लोग देख चुके हैं, और सभी से गीत को अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है, वही बताते चले की इस गीत का जबरदस्त झूमा देने वाला संगीत VIKAS BADERI और KAILASH BADERI द्वारा तैयार किया गया है, वा विकास उनियाल ने गीत का फिल्मांकन एवं संपादन किया है.

यहां देखें पूरा गीत:

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए