Chakhuli Films से जारी हुआ नया गीत मचा रहा धमाल, जमकर थिरक रहे लोग

0
Chakhuli Films से जारी हुआ नया गीत मचा रहा धमाल, जमकर थिरक रहे लोग

कहते हैं पहाड़ी लोगों को बस नाचने का मौका चाहिए, जिसे देखते हुए अब यहां के गायक एवं गायिका ऐसे गीत लेकर आते हैं, जिन पर हर पहाड़ी मजे से झूम सके, इसी तरह अब उत्तराखंडी गायिका रजनी राणा भी आप सभी को झूमाने के लिए अपना नया गीत लेकर आई है, गीत को CHAKHULI FILMS के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें: धनराज शौर्य और आकांक्षा रमोला की आवाज में जादू बिखेरे जा रहा नया गीत ‘बिन्दु जोनसारया’

उत्तराखंड की उभरती हुई गायिका रजनी राणा का नया गीत Jay Singh रिलीज हुआ है, गीत को Chakhuli Films से दर्शकों के बीच लाया गया है, यह गीत लोगों को झूमने पर मजबूर कर देना वाला है, रजनी की आवाज मे आए कई गीत सुपरहिट रहे हैं, रजनी अक्सर अपने चाहने वालों के लिए डीजे पैटर्न पर तैयार गीत लेकर आते हैं, उनका यह गीत भी उसी तरह का है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: धूम सिंह का नया गीत ‘बासर कु बैख’ हुआ रिलीज, लोग बोले बेहतरीन प्रस्तुति

प्रदीप डिमरी द्वारा तैयार संगीत से सजे इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट मे रिलीज किया गया है, पूरे गीत मे जय सिंह के नाम का जिक्र हो रहा है, वहीं आपको बता दें कि इस गीत का फिल्मांकन एवं संपादन विकास उनियाल ने किया है, JALAM SINGH NEGI द्वारा गीत को प्रोड्यूस किया गया है.

यहां देखे पूरा गीत:

Exit mobile version