गणतंत्र दिवस परेड-2023 के लिए उत्तराखंड राज्य की झांकी का चयन हुआ है, बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन के बाद राज्य सूचना विभाग की ओर से मानसखंड पर आधारित झांकी का प्रस्ताव रखा गया था, जिसे अब स्वीकृति मिल चुकी है.
यह भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों को देख एक्शन मोड में धामी, मास्क पहनना किया अनिवार्य
गणतंत्र दिवस परेड-2023 के लिए उत्तराखंड राज्य की झांकी का चयन हुआ है, भारत सरकार द्वारा अंतिम रूप से इस बार नई दिल्ली कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में ‘मानसखण्ड’ की झांकी का प्रदर्शन करने की स्वीकृति पदान की है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन के बाद राज्य सूचना विभाग की ओर से मानसखंड पर आधारित झांकी का प्रस्ताव रखा गया था.
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग : UKSSSC की विवादित भर्तियां हुई रद्द, दोबारा होंगे एग्जाम
मानसखंड की इस झांकी के अगले और मध्य भाग में कार्बेट नेशनल पार्क में विचरण करते हुए हिरन, बारहसिंघा, मोर सहित उत्तराखंड में पाए जाने वाले विभिन्न पशु पक्षी दिखाई देंगे। साथ ही इस झांकी में जागेश्वर मंदिर को दर्शाया गया है। वहीं झांकी के साथ उत्तराखंड की लोक संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए छोलिया नृत्य का दल सम्मिलित होगा। इसके अतिरिक्त झांकी का थीम सॉन्ग उत्तराखंड की लोक संस्कृति पर आधारित होगा.
हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए