कोरोना के बढ़ते मामलों को देख एक्शन मोड में धामी, मास्क पहनना किया अनिवार्य

0
कोरोना के बढ़ते मामलों को देख एक्शन मोड में धामी, मास्क पहनना किया अनिवार्य

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड सरकार ने सभी स्‍कूलों के लिए मास्‍क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है, इस आशय का आदेश मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सती ने देहरादून जिले के सभी सरकारी, निजी और अशासकीय स्कूलों के प्रधानाचार्यों को जारी किया है।

यह भी  पढ़ेंँ: उत्तराखंड : मौसम का बदला मिजाज, बारिश और बर्फबारी के आसार

शिक्षा विभाग की ओर से दिशा-निर्देश जारी होने के बाद कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है, बता दें शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश मे कहा गया है कि सभी छात्रों, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के लिए अब स्‍कूल में मास्‍क पहनना अनिवार्य होगा.  भारत सरकार समेत तमाम राज्‍यों की सरकारें भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देख सातर्क हो चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी : सीआरपीएफ में 1458 पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

हाल में एक उच्चस्तीरय बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वायरस महामारी को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए कोविड-19 रोधी टीकों के लाभार्थियों को बूस्टर खुराक लगाने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया था,इसके अलावा न्‍यू ईयर पर बढ़ती भीड़ के बीच ये आदेश दिया है कि किसी भी व्‍यक्ति में कोरोना के हल्के लक्षण होने पर भी उसकी जांच की जाए. कोई भी अगर कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है, तो उसका सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाए.

हिलीवुड जगत की सभी ख़बरें यूट्यूब पर देखने के लिए Hillywood  News चैनल को सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version