केशर पंवार और अनीशा रांगड़ की आवाज मे आया गीत ‘पापा की परी’ एक बार फिर लाइमलाइट मे बना हुआ है, जिसके चलते यह गीत रिकॉर्डतोड़ व्यूज बटोर रहा है.
यह भी पढ़ें: Kalinka Films ने रिलीज किया कमल नेगी का शानदार गीत उलारिया भैजी, लोग कर रहे पसंद
केशर पंवार और अनीशा रांगड़ की आवाज मे हर एक गीत वैसे तो खूब हिट होते हैं, ट्रेंड के अकॉडिंग नई नई रचना करने वाले केशर पंवार का कंटेट युवाओं के बीच खासकर खूब पसंद किए जाते हैं इन दोनों की जोड़ी मे हाल ही रिलीज हुआ गीत पापा की परी की बात करें तो इस गीत को लेकर लोगों के बीच क्रेज खत्म नहीं हो रहा है, जिसकी बदौलत इस गीत ने लोगों के बीच अपनी अलग जगह बनाई हुई है.
यह भी पढ़ें: रिलीज होते ही कहर ढा रहा है नया गीत Chawani Bauji, गायिकी की हो रही तारीफ
सोशल मीडिया पर जिस वक्त पापा की परी हैसटैग और कटेंट वायरल हो रहा था उस वक्त केशर पंवार ने लोगों की पसंद को देखते हुए तुरंत इस गीत की रचना की थी, उस दौरान इस गीत को लोगों से खूब प्यार भी मिला, और मजे की बात यह रही की आज भी लोगों की जुबां पर यह गीत बना हुआ है, इस गीत को अब तक यूट्यूब पर 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं, उनका यह गीत लगातार वायरल हो रहा है, AK FILMS के यूट्यूब चैनल से इस गीत को जारी किया गया था, दोनों गायकों की आवाज मे आए इस गीत को शैलेंद्र शैलू द्वारा तैयार संगीत ने और भी जबरदस्त अंदाज देकर गीत को हिट बनाने मे कोई कसर नहीं छोड़ी.
यहां देखें पूरा म्यूजिक वीडियो:
हिलीवुड जगत की सभी ख़बरें यूट्यूब पर देखने के लिए Hillywood News चैनल को सब्सक्राइब करें।