अधूरी मोहब्बत के दर्द को दर्शाता रेशमा भट्ट का नया गीत ‘मायादार’ रिलीज

0
अधूरी मोहब्बत के दर्द को दर्शाता रेशमा भट्ट का नया गीत 'मायादार' रिलीज

अधूरी मोहब्बत पर आधारित रेशमा भट्ट का रिलीज हुआ नया गीत ‘मायादार’, हर दिल टूटे आशिकों को उनका यह गीत खूब भा रहा है, जिसके चलते उनके इस गीत ने कम समय मे अच्छे व्यूज बटोर लिए हैं.

यह भी पढ़ें: इंदर आर्या के नए गीत ‘Photo’ ने मचाई धूम, बरसा फैंस का प्यार

कहते हैं हर दिल टूटे आशिक को हर सैड सॉन्ग अपनी परिस्थिति से जुड़ा हुआ लगता है, अब आप उत्तराखंडी गायिका रेशमा भट्ट के नए गीत मायादार को ही देख लीजिए अधूरी मोहब्बत पर आधारित इस गीत को हजारों की संख्या मे लोग पसंद कर रहे हैं, दर्शकों मे हर तरह के सॉन्ग टेस्ट के लोग होते हैं, कई लोगों को डीजे सॉन्ग तो कई लोगों को सैड सॉन्ग बेहद पसंद आते हैं, इन दिनों डीजे सॉन्ग के साथ सैड सॉन्ग्स को भी बेहद डिमांड देखने को मिलती है, रेशमा के इस गीत मे एक प्रेमी जोड़े की अधूरी मोहब्बत को दिखाया गया है, गीत को Dhoom Singh Rawat के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है.

यह भी पढ़ें: साल के हिट गीतों में से एक रहा जागर सम्राट का राजक्युंलि, आज भी हो रही तारीफ़

गीत के रिलीज होते ही हजारों की संख्या मे लोगों ने इस गीत को अपना प्यार दिया, गाने के शब्द बेहद भावनात्मक और दिल को छू लेने वाले लिखे गए हैं. रेशमा के इस गीत मे एक दर्द भरी कहानी को पेश किया गया है, इसके वीडियो को देखकर आप एक अधूरी मोहब्बत के दुख को समझ पाएंगे, इस गाने को रेशमा के साथ Vikas Chauhan ने अपनी आवाज दी है, वीडियो Saloni Rawat के साथ Vikas Chauhan, Anuj Semwal मुख्य किरदार मे दिखे, इस गीत का कैमरा वर्क Naresh Painuly ने किया है, अनुज सेमवाल ने गीत को डायरेक्ट किया है,  Dhoom Singh Rawat ने गीत को प्रोड्यूस किया है वा संपादन ललित सिंह द्वारा किया गया है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ

Exit mobile version