केशर पंवार और सीमा की आवाज मे आया गीत ‘कमला’ बना रहा रिकॉर्ड, देखें वीडियो

0
केशर पंवार और सीमा की आवाज मे आया गीत 'कमला' बना रहा रिकॉर्ड, देखें वीडियो

केशर पंवार और सीमा पंंगरियाल की आवाज से सजा ‘कमला’ गीत का खुमार नई गीतों की भीड़ के बीच अभी भी लोगों के बीच खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, गीत के रिलीजिंग के बाद कुछ ही दिनों मे इस गीत को 3 लाख से ज्यादा बाद देखा जा चुका है.

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी की पहली छात्रा अध्यक्ष बन रश्मि लंगड़ियां ने एमबीपीजी में रचा इतिहास 

उत्तराखंड मे डीजे गीतों का प्रचलन जरों सरों से देखने को मिलता है, यहां के अधिकतर दर्शक इन गीतों को पसंद करते हैं, उनकी इसी पसंद को देखते हुए यहां के गायक एवं गायिका भी ऐसे गीतों की रचना करते हैं, जो हर उम्र के दर्शकों को भा जाए, ऐसा ही एक गीत सीमा पंगरियाल और केशर पंवार की आवाज मे आया कमला भी है, हाल ही मे रिलीज हुआ यह गीत आय दिन अपने व्यूज मे बढ़ोत्तरी कर रहा है, शादी सीजन के चलते यह गीत लोगों के फक्शन मे चार चांद लगा रहा है.

यह भी पढ़ें:  इंदर आर्य व मीना राणा के स्वरों का चला जादू, जमकर हुई तारीफ

केशर पंवार और सीमा पंगरियाल की आवाज से सजा यह गीत हाल ही मे जारी किया गया था, गीत को Namaste Films से प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट मे अपलोड किया गया, वीडियो मे केशर-सीमा अपने गीत का आनंद लेते दिखे, उनके साथ ही इस गीत पर हर कोई खूब झूमा, रिलीज होने के बाद से ही इस गीत ने लोगों के बीच अच्छी पकड़ बनाई रखी, जिसके चलते इस गीत को 3 लाख से ज्यादा लोगो ने अपना प्यार दिया है, उनका यह गीत अपने मजेदार लिरिक्स को लेकर धमाल मचा रहा है.गीत को लगातार लोग अपनी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

यहां देखे म्यूजिक वीडियो:

Exit mobile version