देहरादून पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिहं, सीएम धामी ने किया एयरपोर्ट पर स्वागत

0

24 दिसंबर यानि आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत मे शामिल होने के लिए देहरादून पहुंचे, इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री का स्वागत किया.

यह भी पढ़ें: पहाड़ के इस लाल ने बढ़ाया प्रदेश का मान, कम उम्र मे हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

स्वामीराम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट के पांचवें दीक्षांत समारोह में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। केंद्रीय मंत्री मेडिकल, इंजीनियरिंग, योग विज्ञान और बायो साइंसेज के 1316 छात्र-छात्राओं को डिग्री वितरित की, मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य और चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भी शिरकत की। एसआरएचयू में दीक्षांत समारोह दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ।

यह भी पढ़ें: दुःखद : रोता बिलखता परिवार छोड़ शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल

मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय चिकित्सा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा के जरिए मानवता के कल्याण के कीर्तिमान स्थापित कर चुका है। उन्होंने कहा कि भारत पूरे विश्व में तरक्की की एक नई इबारत लिख रहा है। आने वाला 25 वर्ष में भारत विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनेगा,उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 से पहले जहां भारत का टॉप इकोनामिक साइज टॉप टेन था वही आज भारत टॉप फाइव में स्थान बना चुका है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवा स्वयं के लिए नहीं बल्कि समाज के लिए काम आने वाली सेवा है।

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ

Exit mobile version