क्रिसमस पार्टी मे एक्ट्रेक्टिव दिखने के लिए अपनाएं ये लुक्स, हर कोई कहेगा वाओ

0
117
क्रिसमस पार्टी मे एक्ट्रेक्टिव दिखने के लिए अपनाएं ये लुक्स, हर कोई कहेगा वाओ

क्रिसमस  को लेकर सभी लोग इस दिन पार्टी के लिए तेजी से तैयारी में जुटे हैं, हर कोई चाहता है कि त्यौहार पर वह सबसे ख़ास और सबसे सुन्दर लगे, तो अब आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है, आज हम आपकी इस परेशानी का हल लेकर आए हैं, क्रिसमस की पार्टियों में धमाल मचाना चाहते हैं तो आज हम आपको कमाल के फैशन टिप्स देने वाले हैं। इन तरीकों को अपना कर आप सभी पार्टियों में स्टाइल में धमाल मचा सकते हैं।

  • अब एक दिन बाद यानि 25 दिसंबर को क्रिसमस है, इसलिए यह टाइम है अपने आप को सबसे अलग और सबसे सुन्दर तरीके से सजाने का, संवरने का।क्रिसमस पार्टी के लिए आप अच्छी सी कोई मैक्सी या शॉर्ट ड्रेस भी सेलेक्ट कर सकती हैं। अगर आप अपने लुक में थोड़ा चमक-धमक लाना चाहते हैं तो इम्बेलिश्ड ड्रेस इसके लिए बेस्ट है।
  • वहीं आजकल बाजार में कई तरह के जैकेट उपलब्ध है तो इसे भी कैरी किया जा सकता है। . डेनिम या सॉलिड टेलर्ड जैकेट या ओपेन फ्रंट श्रग का उपयोग एक स्मार्ट लुक के लिए किया जा सकता है या आप चाहें तो बॉम्बर, पेपलम, ट्रेंच या केप स्टटाइल के कोट भी पहन सकते हैं। स्टिलेटोज, ब्लॉक हील्स, फ्लैट शूज, वेजेस या प्लेटफॉर्म हील्स कई सारे विकल्प है, जिसे आप अपने ड्रेस के हिसाब से पहन सकती हैं।
  • लाल रंग इस मौसम का रंग है और यह आपको क्रिसमस जैसा अहसास देगा। एलिगेंट लुक के लिए आप घुटने तक लंबी स्केटर ड्रेस पहन सकती हैं। आप हॉल्टर नेक ड्रेस पहन सकती हैं और इसे बेज रंग के ट्रेंच कोट या क्लासिक ब्लैक लेदर जैकेट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ब्लैक बूट्स के साथ अपने लुक को पूरा करें,
  • यदि आप अपने दोस्तों के साथ क्रिसमस हाउस पार्टी की योजना बना रहे हैं और कुछ आरामदायक लेकिन स्टाइलिश पहनना चाहते हैं, तो रिब्ड स्वेटर ड्रेस आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन है। यह आपको पूरे दिन गर्म रखेगा। आप इसे क्रिसमस डिनर के लिए बाहर भी पहन सकते हैं। सफेद स्नीकर्स और क्लासिक बड़े हुप्स की एक जोड़ी के साथ ड्रेस को स्टाइल करें।

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ