9 मिलियन व्यूज के पार पहुंचा ‘AB VO MILTI NAHI’ सॉन्ग, विजय-यूवी की हो रही तारीफ

0
179
9 मिलियन व्यूज के पार पहुंचा 'AB VO MILTI NAHI' सॉन्ग, विजय-यूवी की हो रही तारीफ

इंडियन आइडल 10 का खिताब जीतने वाले सलमान अली के गाने अक्सर इंटरनेट पर ट्रेंड होते रहते हैं और ये गाने अक्सर रिकॉर्ड तोड़ व्यूज के चलते भी चर्चा का विषय बने रहते हैं,उनका हाल ही मे रिलीज हुआ सॉन्ग AB VO MILTI NAHI खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसे अब तक 9 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं.

यह भी पढ़ें: मिर्जापुर की सानिया बनीं देश की पहली महिला मुस्लिम फाइटर पायलट, मैकेनिक की बेटी ने रचा इतिहास 

सलमान अली का यह गाना Chokas Music के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया था जिसे अब तक 9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, ये गाना कम दिनों मे ही लोगों की जुबां पर चढ़ गया है, इसी के साथ बता दें यह गीत उत्तराखंड के लोगों के लिए बेहद खास है, क्योंकि इस पूरे गीत को उत्तराखँड की हसीन वादियो मे शूट किया गया है, और उससे भी कमाल की बात ये है कि इसे उत्तराखंड के ही मशहूर कैमरा मैन यूवी नेगी(Yuvi Negi) और इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर विजय भारती ने निर्देशित किया है, यह दोनों इंडस्ट्री पर अपने उम्दा काम के लिए जाने जाते हैं, और उनका ये टैलेंट इस गीत मे भी बखूबी देखने को मिला, जिसे हर उत्तराखँडी ने खूब सराहा भी.

यह भी पढ़ें: सीएम धामी को हुई प्रदेश की चिंता, कोरोना वापसी को लेकर ली महत्वपूर्ण बैठक

वहीं आपको बता दें इस गीत की शूटिंग देहरादून, मसूरी जैसी खूबसूरत जगहों पर हुई है, इस सॉन्ग में सलमान अली(Salman Ali) ने आवाज दी है, जिसके लिरिक्स Anjaan Sagri ने लिखे हैं, वीडियो मे लीड रोल में Lucky Dancer,  Purabi Bhargava नजर आए, दोनों आर्टिस्ट सोशल मीडिया पर अपने एक्ट से सभी के दिलों पर बसते ही हैं इसी के साथ इस गीत मे इनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया, सॉन्ग के कॉन्सेप्ट के अकॉडिंग दोनों ने वीडियो मे जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है, जिसने हर किसी को टच किया, गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस गाने को अब तक 9 मिलियन बार देख लिया गया है, और अभी तक लोग इस गाने पर अपना प्यार बरसाते नजर आ रहें.

यहां देखें पूरा म्यूजिक वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।