अभिनेत्री उर्फी जावेद को मुंबई के एक व्यक्ति ने रेप करने और जान से मारने की धमकी दी थी, पुलिस ने आरोपी को राजधानी पटना से धर-दबोचा है.
यह भी पढ़ें: नेपाल की जेल से रिहा होगा सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज, बिकनी किलर के नाम से था मशहूर
बोल्ड एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने तरह तरह के बोल्ड अवतार और पहनावे को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं, वह अपनी अनोखी ड्रेसेस और बेबाक अंदाज को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर सनसनी बनी रहती हैं। कई बार उन्हें अपने पहनावे को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होना पड़ता है, लगातार सुर्खियों मे बने रहने वाली उर्फी को इन दिनों रेप करने और जान से मारने की धमकी मिल रही थी, पिछले दिनों उर्फी ने मुंबई के थाने में रेप और हत्या की धमकी से जुड़ी एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद मुंबई पुलिस की तीन सदस्यीय टीम ने पटना आकर आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: नोएडा मे 5 दिवसीय महाकौथिग मेले की हुई शुरूआत, भारी संख्या मे पहुंच रहे लोग
एक्ट्रेस के केस दर्ज करवाने के बाद पुलिस लगातार उस नंबर को ट्रेस करने में लगी हुई थी। ऐसे में पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बिहार के पटना में मौजूद है, गोरेगांव पुलिस फ़ौरन बिहार के लिए रवाना हुई और स्थानीय पुलिस की सहायता से आरोपी नवीन गिरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूरे मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को राजधानी पटना से धर दबोचा,आपको बता दें, नवीन उर्फी को व्हाट्सऐप कॉल कर उन्हें गाली-गलौज कर रहा था। इतना ही नहीं उसने उर्फी की हत्या और रेप की भी धमकी दे डाली थी। आरोपी ने नए नंबर से उर्फी को कॉल किया था। पांच दिन पहले उर्फी ने मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी। उन्होंने धमकी की कॉल रिकॉर्डिंग भी पुलिस को दी थी.
हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ