नेपाल की जेल से रिहा होगा सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज, बिकनी किलर के नाम से था मशहूर

0
नेपाल की जेल से रिहा होगा सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज, बिकनी किलर के नाम से था मशहूर

नेपाली सुप्रीम कोर्ट ने फ्रेंच सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज को रिहा करने का आदेश दिया है,शोभराज दो अमेरिकी पर्यटकों की हत्या के आरोप में साल 2003 से नेपाल की काठमांडू जेल में बंद था। इससे पहले चार्ल्स ने खुद भी जेल की सजा पर 75 फीसदी मुक्ति की मांग की थी।

यह भी पढ़ें: नोएडा मे 5 दिवसीय महाकौथिग मेले की हुई शुरूआत, भारी संख्या मे पहुंच रहे लोग

बिकिनी किलर’ के नाम से कुख्यात फ्रांसीसी ‘सीरियल किलर’ चार्ल्स शोभराज की नेपाल की जेल से रिहाई होने वाली है. नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज को 19 साल जेल में बिताने के बाद उसकी उम्र के आधार पर रिहा करने का आदेश दिया है, अदालत ने रिहाई के 15 दिनों के भीतर शोभराज के निर्वासन का आदेश भी दिया है।” सामने आई जानकारी के मुताबिक, इसके बाद उसे आव्रजन कार्यालय भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें: कोरोना की बढ़ती रफ्तार को लेकर केंद्र सरकार हुई अलर्ट

शोभराज ‘बिकनी किलर’ के नाम से जाना जाता था. ऐसा माना जाता है कि शोभराज ने थाईलैंड में 14 सहित दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया में कम से कम 20 पर्यटकों की हत्या की थी. उसे 1976 से 1997 तक भारत में जेल में रखा गया, कहा जाता है कि उनसे अधिकतर विदेशी टूरिस्ट महिलाओं की हत्या की. वो भारत घूमने आने वाली महिला टूरिस्ट को नशीली दवाएं देता था. उनसे प्रेम संबंध बनाकर उनकी हत्या कर देता था. 1986 में वो तिहाड़ जेल से भी भागा था. बाद में पकड़ा गया तो सजा पूरी की और फिर फ्रांस चला गया.

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ
https://youtu.be/tSK019nTDBk
Exit mobile version