नोएडा मे 5 दिवसीय महाकौथिग मेले की हुई शुरूआत, भारी संख्या मे पहुंच रहे लोग

0
नोएडा मे 5 दिवसीय महाकौथिग मेले की हुई शुरूआत, भारी संख्या मे पहुंच रहे लोग

दिल्ली मे उत्तराखिंडियो का पारम्पारिक लोककला एवं हस्तशिल्प मेला यानि 12वां महाकौथिग बुधवार 21 दिसंबर से नोएडा स्टेडियम मे शुरू हो गया है, इस बार 5 दिवसीय महाकौथिग रखा गया है, 21 से 25 दिसंबर 2022 तक चलने वाले इस महाकौथिग के मंच को इस बार महासू देवता के मंदिर की प्रातिकृचि के रूप मे बनाया गया है.

यह भी पढ़े: प्रीति नेगी ने पूरे देश के साथ देवभूमि का नाम किया रोशन, रचा इतिहास

प्रथम दिन का आरंभ पूजा एवं हवन प्रात 9 बजे मां नंदा देवी शोभा यात्रा के साथ प्रात 10.30 बजे गौतम बुद्ध नगर की कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर मेले का विधिवत उद्धाटन किया गया, कार्यक्रम में कमिश्नर ने उत्तराखंड देवभूमि को पवित्र व देवो का स्थान बताया, साथ ही महाकौथिग मेले को राज्य सरकार द्वारा पर्यटन व संस्कृति के सरंक्षण हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है. 5 दिन तक चलने वाले इस कौथिग महोत्सव मे आपको उत्तराखँड के हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी, बिक्री और लोक रंग की छटा देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में स्कूली बच्चों को मिलेंगी मुफ्त किताबें, पढ़ें पूरी जानकारी

वहीं आपको बता दें कि इस बार कौथिग महोत्सव नोएडा के सेक्टर 21-A स्थित नोएडा स्टेडियम मे प्रारंभ किया गया है, जिसमे आपको उत्तराखँड के कई कलाकारों की प्रस्तुति देखने को मिलेगी, करीब 12 वर्षों से पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था उत्तराखंड मे रह रहे लोगों को अपने पहाड़ से जोड़े रखने के सोच को लेकर कौथिग का आयोजन करती है, जिसमे विभन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ कई तरह के उत्तराखँडी उत्पादों के स्टॉल लगाए जाते हैं.

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ

Exit mobile version