दीवान सिंह पंवार और मीना राणा की गायिकी ने किया कमाल, 8 लाख बार सुना गया गीत

0
215
दीवान सिंह पंवार और मीना राणा की गायिकी ने किया कमाल, 8 लाख बार सुना गया गीत

हिलीवुड इंंडस्ट्री मे तहलका मचाने वाले दीवान सिंह पंवार अपने हिट गीतों के लिए जाने जाते हैं, वहीं अब उनका हाल ही मे रिलीज हुआ गीत ‘तेरी फोटो’ देखते ही देखते वायरल हो रहा है, इस गीत को अब तक 8 लाख बार देखा जा चुका है.

यह भी पढ़ें: नया गीत ‘कोटद्वार की बाँद’ हुआ रिलीज, लोगों का बरस रहा भरपूर प्यार

गायक दीवान सिंह पंवार के गीत इन दिनों उत्तराखंड मे खूब धमाल मचा रहे हैं, उनका हर एक गीत ना चाहते हुए भी सभी को झूमा देता है, वहीं उनके हाल ही मे रिलीज हुए गीत Teri Photo की बात करें जो आज कल जमकर वायरल हो रहा है, हाल ही मे रिलीज हुए उनके इस गीत को यूट्यूब पर अब तक 8 लाख बार देखा जा चुका हैं, जिस पर लगातार दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रियाओं देने का सिलसिला बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: रिलीज हुआ नया गढ़वाली गीत ‘आँखी छिन कमाल’, इंटरनेट पर तेजी से हो रहा वायरल

Rangra Producation से रिलीज हुए इस म्यूजिक वीडियो मे Sanju Silodi के साथ कुमाऊं की चर्चित युवा अभिनेत्री Arti Tamta ने अभिनय किया है, दोनों ही कलाकार इस क्षेत्र मे मंझे हुए हैं, वहीं इस गीत में दोनों का अभिनय तारीफे काबिल है, गीत के इंटस्टिंग कॉन्सेप्ट के चलते यह गीत सोशल मीडिया पर अपनी अच्छी पकड़ बनाए हुए है, दीवान सिंह के साथ इस गीत मे मीना राणा की आवाज के मेल ने इसे और खास बनाया, आज हर कोई इस गीत पर झूम रहा है, अगर आपने अभी तक यह गीत नहीं सुना तो तुरंत नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और गीत का आनंद लें.

यहां देेखें पूरा म्यूजिक वीडियों

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ