अब आप हवाई उड़ानों में ले सकेंगे पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

0

उत्तराखंडी व्यंजनों को पसंद करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है, अब बेहद जल्द ही आप हवाई यात्रा के दौरान स्थानीय हवाई उड़ानों में उत्तराखंड के व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के साथ हुई मुलाकात के दौरान इस पर सहमति दी है।

यह भी पढ़ें: अंकिता हत्याकांड : एसआईटी की 500 पन्नों की चार्जशीट में 100 गवाह, ये लगी धाराएं

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मुलाकात हुई, इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री से उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की स्थापना के साथ ही हवाई उड़ानों में यात्रियों को स्थानीय व्यंजन परोसे जाने का अनुरोध किया,जिसमें सिंधिया ने इस पर सहमति दे दी है। उन्होंने उत्तराखंड के व्यंजनों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है ताकि इस पर आगे कार्यवाही की जा सके।

यह भी पढ़ें: AIIMS मे कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर ने की आत्महत्या, जांच मे जुटी पुलिस

पर्यटन मंत्री ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट स्थापित करने के लिए दो स्थानों पर भूमि का चयन किया गया है। इनमें से एक स्थान पर 1200 हेक्टेयर और दूसरे स्थान पर 1100 हेक्टेयर भूमि का चयन किया गया है, इस पर केंद्रीय मंत्री ने पर्यटन मंत्री को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के लिए प्रक्रिया के आधार पर आवेदन करने को कहा। साथ ही कहा कि इस कार्य में केंद्र पूरा सहयोग करेगा। मुलाकात के दौरान पर्यटन मंत्री के साथ आइएचएम के प्रधानाचार्य जगदीप खन्ना भी मौजूद रहे।

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ

 

Exit mobile version